scorecardresearch
 

इजरायल के लिए हीरो बनी 25 साल की इन्बाल, मार गिराए दर्जनों आतंकी, बचाईं कई जान

Israeli Woman Inbal Lieberman: इन्बाल की कहानी से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. लोग उनकी बहादुरी की तारीफ करते नहीं थक रहे. उनकी वजह से एक पूरे समुदाय की जान बच पाई है. साथ ही दर्जनों हमास के आतंकी ढेर हो गए.

Advertisement
X
इन्बाल लीबरमैन की खूब तारीफ कर रहे लोग (तस्वीर- फेसबुक/Inbal Lieberman)
इन्बाल लीबरमैन की खूब तारीफ कर रहे लोग (तस्वीर- फेसबुक/Inbal Lieberman)

इजरायल में हमास के आतंकियों के कहर से अब तक 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. हमास ने शनिवार सुबह इजरायल पर रॉकेट हमले किए थे. इसके बाद उसके आतंकी इजरायल की धरती पर घुस आए. यहां इन्होंने बड़ी संख्या में लोगों का नरसंहार किया. वो अपने साथ सैकड़ों लोगों को किडनैप करके भी ले गए. इस बीच कुछ लोग अपनों के लिए हीरो बनकर उभरे. उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए कई लोगों की जान बचाई. ऐसे ही लोगों में 25 साल की इन्बाल लीबरमैन भी शामिल हैं.

Advertisement

उनकी बहादुरी के किस्से सोशल मीडिया पर काफी सुनाए जा रहे हैं. उन्होंने निर अम में पूरे के पूरे समुदाय को हमास के आतंकियों से बचा लिया. केवल इतना ही नहीं बल्कि दर्जनों आतंकियों को मार भी गिराया. इन्बाल अपने साथ निवासियों का एक ग्रुप लेकर मैदान में उतरीं. इस दौरान इस ग्रुप ने किबुत्ज (समुदाय) की तो रक्षा की ही, साथ ही आतंकियों को भी धूल चटा दी. ये जगह गजा पट्टी से केवल एक मील की दूरी पर स्थित है. 

यह भी पढ़ें- जिस लड़की को किडनैप कर Hamas के आतंकियों ने निकाली परेड, वो जिंदा है!

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इन्बाल ने शनिवार सुबह धमाकों की आवाज सुनी. वो तुरंत समझ गईं कि ये आवाजें सामान्य नहीं हैं. वो तेजी से शस्त्रागार की तरफ भागीं और 12 सदस्यों वाली सिक्योरिटी टीम को बंदूकें बांट दीं. उन्होंने अपने किबुतजनिक दस्ते को स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर भेजा, यहां ये लोग घात लगाए बैठे थे और सामने से आने वाले आतंकियों पर तुरंत पलटवार किया. इन्बाल ने अकेले पांच आतंकियों को मारा. जबकि उनकी टीम के लोगों ने 20 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतारा. इन्होंने महज 4 घंटे में आतंकियों की लाशें बिछा दीं. 

Advertisement

इन लोगों की हिम्मत से निर अम एक अभेद्य किले में तब्दील हो गया, जबकि पास के किबुत्जिम को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इन्बाल की टीम का हिस्सा रहे एक शख्स की पत्नी इलित पाज ने इजरायल ह्योम से बातचीत में कहा, 'ये शानदार था. मेरे पति भी उस यूनिट का हिस्सा थे, जिसने लोगों की जान बचाई. इन्हें गोलीबारी की आवाज आई और सभी ने एक दूसरे से संपर्क किया. सब समझ गए थे कि क्या करना है लेकिन इन्बाल ने फैसला लिया कि इंतजार नहीं करना चाहिए और मैदान में कूदना होगा. यहां तक कि इन्होंने ऐसा बहुत जल्दी किया, जिससे दर्जनों लोगों की जान बच पाई.'

यह भी पढ़ें- Kibutz: विदेशी मीडिया को लेकर घर-घर गई इजरायली सेना, तबाही देख हर कोई स्तब्ध

सोशल मीडिया पर लोग इन्बाल की बहादुरी की काफी तारीफ कर रहे हैं. उन्हें इजरायल से पुरस्कार देने की मांग हो रही है. लोगों का कहना है कि इन्बाल की कहानी लोगों के लिए मिसाल बनेगी. इसे हमेशा याद रखा जाएगा. बता दें, निर अम के पास के इलाकों में हमास के आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों का नरसंहार किया है. वो कई लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर भी ले गए. इसके अलावा एक म्यूजिक फेस्टिवल में भी आतंकियों ने 260 लोगों को मार दिया. यहां से भी आतंकी अपने साथ लोगों को किडनैप करके ले गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement