scorecardresearch
 

53 साल छोटी लड़की पर 'अय्याश' नेता का आया दिल, 400 अरब ने बिगाड़ा 'खेल'!

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने 85 साल की उम्र में 32 साल की एक महिला से 'सिंबॉलिक वेडिंग' कर ली है.

Advertisement
X
Marta Fascina इटली की सांसद हैं.
Marta Fascina इटली की सांसद हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बर्लुस्कोनी के रिलेशनशिप से उनके पांचों बच्चे नाखुश
  • 417 अरब रुपए की संपत्ति में बंटवारे से बच्चों को आपत्ति

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने खुद से 53 साल छोटी महिला से 'प्रतीकात्मक शादी' कर ली है. क्योंकि संपत्ति विवाद की वजह दोनों असली शादी नहीं कर पा रहे थे. इस समारोह की तस्वीरें भी समाने आई हैं. जिसमें 85 साल के बर्लुस्कोनी, 32 साल की मार्ता फासीना के साथ 'प्यार का जश्न' मनाते दिखते हैं. बता दें कि मार्ता फासीना खुद एक सांसद हैं.

Advertisement

ये समारोह मिलान के लेस्मो शहर के एक ऐतिहासिक स्थल विला गेर्नेटो में हुआ. हालांकि उन्होंने ऑफिशियली शादी नहीं की क्योंकि उन दोनों के परिवारों के बीच विरासत को लेकर झगड़ा है. माना जा रहा है कि बर्लुस्कोनी के इस फैसले से उनके पांचों बच्चे नाखुश हैं. दरअसल, शादी के बाद बर्लुस्कोनी के 417 अरब रुपए की संपत्ति पर फासीना का भी अधिकार हो जाएगा.

फासीना इससे पहले फ्रांसेस्का पास्कल के साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन 2020 में उनका ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद वो अब अपने से 53 साल बड़े शख्स के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं.

इटली के न्यूज साइट ANSA के मुताबिक फासीना ने कैलाब्रियन भाषा में ग्रैजुएशन किया है. सोशल मीडिया पर वो काफी पॉपुलर हैं.

हालांकि, एक युवा गर्लफ्रेंड में बर्लुस्कोनी की रुचि को देखकर कोई खास हैरानी नहीं जताई जा रही है. क्योंकि उनका नाम सेक्स वर्कर के साथ स्कैंडल में जुड़ता आया है. वो अब भी एक नाबालिग के साथ सेक्स के मामले में गवाह को पैसे देने के आरोपी हैं.

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी को हाल ही में मोरक्को की सेक्स वर्कर करीमा एल महरौग से सेक्स सर्विस के बदले 50 करोड़ रुपए देने का आरोप लगा था. लेकिन उसे साबित नहीं किया जा सका.

Silvio Berlusconi marriage

बर्लुस्कोनी पर साल 2013 में टैक्स फ्रॉड का भी आरोप लगा था. जिसके बाद सरकारी दफ्तरों में उनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी. वे कई गबन और धोखाधड़ी के मामलों में भी आरोपी हैं.

बर्लुस्कोनी के स्वास्थ्य को लेकर भी मीडिया में तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं. स्वास्थ्य का हवाला देकर ही उन्होंने प्रधानमंत्री के उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद सर्जियो मटरेला को इटली का नया प्रमुख बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement