scorecardresearch
 

बेटे का बाप निकला कोई और, जांच रिपोर्ट देख हैरान रह गया शख्स!

एक शख्स ने परिवार की DNA जांच करवाई. रिपोर्ट देख वह हैरान रह गया. रिपोर्ट में सामने आया कि उसके बेटे का पिता कोई और है. पत्नी की प्रेग्नेंसी के दौरान एक IVF क्‍लीनिक की गलती की वजह से स्‍पर्म बदल गए थे. बाद में शख्स ने उस शख्स को भी ढूंढ लिया जिसके स्पर्म इस्तेमाल किए गए थे.

Advertisement
X
डोना की गोद में है टिम, जिसके बारे में DNA जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ (Credit: Donna Johnson )
डोना की गोद में है टिम, जिसके बारे में DNA जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ (Credit: Donna Johnson )

बेटे के DNA टेस्‍ट में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जानकर मां-बाप हैरान रह गए. दंपति जिस लड़के को अपना बेटा समझ रहे थे, असल में उसका बायोलॉजिकल पिता कोई और निकला. बाद में कपल को पता चला कि IVF क्लीनिक ने उनके स्‍पर्म बदल दिए थे, इस कारण ऐसा हुआ.

Advertisement

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, डोना जॉनसन और वनेर जॉनसन उस समय हैरान रह गए जब 23andMe Test की DNA जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि असल में टिम उनका बेटा नहीं है. '23andMe Test' अमेरिका में DNA टेस्ट और जेनेटिक सर्विस प्रदान करती है.

दरसअल, जिस IVF क्‍लीनिक पर डोना और वनेर गए थे. उस क्‍लीनिक ने गलती से उनके स्पर्म को बदल दिया था. DNA जांच में खुलासा हुआ कि टिम के बायोलॉजिकल पिता डेविड मैक्‍नेल हैं. 

उटाह (अमेरिका) में रहने वाले डोना और वनेर ने जेनेटिक टेस्टिंग के लिए पूरे परिवार का DNA, '23andMe' कंपनी को दिया था. कंपनी उस समय 'सेल' चला रही थी. इस टेस्‍ट में कपल का बेटा Vanner III और टिम भी शामिल था. डीएनए टेस्‍ट में टिम के पिता की पहचान 'अज्ञात ' बताई गई. यह सुनकर पिता वनेर को विश्‍वास ही नहीं हुआ.

Advertisement

इसके बाद एक साल तक और जांच चली, जिसमें सामने आया कि IVF क्‍लीनिक ने डोना की प्रेग्नेंसी के लिए किसी और शख्‍स के स्‍पर्म का यूज किया.

जॉनसन दंपति बच्‍चों के साथ (Courtesy: Donna Johnson)

तो कौन था टिम का पिता?
फिर यह सवाल उठा कि आखिर टिम का असल में पिता कौन है? इसके बाद जांच में सामने आया कि IVF क्‍लीनिक ने गलती से कोलोराडो के रहने वाले डेविन मैक्‍नेल का स्‍पर्म यूज किया.

डोना ने साल 2007 में 'यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह सेंटर फॉर रीप्रोडक्‍टेटिव मेडिसिन' में जाकर IVF प्रोसीजर करवाया था. डेविन और उनकी पत्‍नी केली भी इसी क्‍लीनिक की क्‍लाइंट थी. 

जब डेविन के पास आई कॉल
डेविन ने बताया कि उनके पास एक कॉल आई. वानेर ने बताया कि यह कॉल IVF से सम्‍बंधित है. डेविन को एकबारगी को लगा कि यह कोई फर्जी कॉल है. इसके बाद उन्‍होंने इस बारे में अपनी पत्‍नी केली को बताया. केली से उन्‍होंने कहा कि यह शख्‍स FaceTime पर बात करना चाहता है. डेविन ने बात तो की लेकिन इस दौरान अपना कैमरा बंद कर दिया.

जब जॉनसन दंपति और डेविन का परिवार आपस में मिला (Courtesy: Donna Johnson)

फैमिली ट्री वेबसाइट से खुला ये राज! 
डेविन ने बताया कि जब उन्‍हें टिम के बारे में पता चला तो उन्‍हें भी विश्‍वास नहीं हुआ. क्‍योंकि ऐसा कुछ हो सकता है, इस बारे में उन्‍होंने सोचा ही नहीं था. इसके बाद उन्‍होंने Ancestry.com पर जाकर टिम के फैमिली ट्री (family tree) को देखा. Ancestry.com वेबसाइट पर पीढ़ी दर पीढ़ी विभिन्‍न परिवारों के जेनेटिक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड मिल जाते हैं.

Advertisement

बॉयोलॉजिकल पिता 'बेटे' से मिलना चाहते थे
डेविन इसके बाद जॉनसन दंपति से मिलना चाहते थे. जॉनसन दंपति को जब इस बारे में पता चला तो उन्‍होंने टिम को नहीं बताया. वनेर ने उस पल को याद करते हुए कहा कि मैंने उनसे (डेविन) कह दिया था कि मेरी फीलिंग अब बदलने वाली नहीं है. जब टिम को इस बारे में पता चला तो उसने वनेर से कह दिया कि आप अब भी मेरे पिता हैं.

डेविन जो अब तीन बच्‍चों के पिता हैं, उन्‍होंने कहा कि अब बच्‍चों को अलग करना मुश्किल है. वैसे इससे पहले भी IVF मिक्‍सअप की कहानियां सामने आ चुकी हैं.

वहीं, टिम के मामले में दोनों ही परिवार अब दोस्‍त बन गए हैं. जॉनसन दंपति पिछली बार गर्मियों के मौसम में कोलोराडो में रहने वाले डेविन और उनके परिवार से मिलने गए थे. 


 

Advertisement
Advertisement