अब तक सबसे कम उम्र में शून्य गुरुत्वाकर्षण में रहने का रिकॉर्ड एक बच्चे ने बनाया है. इस मासूम की उम्र सिर्फ 8 साल है. इस बच्चे का नाम है जैक मार्टिन प्रेसमैन. 8 वर्षीय जैक मार्टिक ने जीरो ग्रेविटी में रहने के साथ ही अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है.
अमेरिका के जैक मार्टिन प्रेसमैन ने आठ साल और 33 दिन की उम्र में यह कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एक अमेरिकी कंपनी ने इस उड़ान की व्यवस्था की थी.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक जैक ने यह उपलब्धि ज़ीरो जी द्वारा संचालित एक अमेरिकी वाणिज्यिक उड़ान पर हासिल की. जीरो जी एक ऐसी कंपनी है जो अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए शून्य गुरुत्वाकर्षण उड़ानें प्रदान करती है.
जैक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
जैक मार्टिन प्रेसमैन ने ऐसा काम कर दिखाया, जिसकी कल्पना उनकी उम्र के कई लोग और यहां तक कि अधिकांश वयस्क भी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने शून्य गुरुत्वाकर्षण में रह कर अब तक के इतिहास में ऐसा अविश्वसनीय अनुभव करने वाले एकमात्र बच्चे बन गए.
बच्चे की उम्र है सिर्फ 8 साल 33 दिन
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने जैक का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने माता-पिता के साथ तैरते हुए करतब दिखा रहे हैं. जीडब्ल्यूआर ने लिखा है- शून्य गुरुत्वाकर्षण में उड़ान भरने वाले सबसे कम उम्र के जैक मार्टिन प्रेसमैन (जन्म 11 मार्च 2016), जिनकी उम्र 8 वर्ष और 33 दिन है. जब बचपन के ज़्यादातर सपने पीछे छूट जाते हैं, जैक ने अपने सपनों को रिकॉर्ड तोड़ वास्तविकता में बदल दिया.
शेयर किए गए वीडियो में जैक अन्य प्रतिभागियों के साथ तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह अपने मुंह में पानी की बूंदें डालते हैं. जेली बीन्स को पकड़ने की कोशिश करते हैं और कुछ मजेदार ट्रिक्स भी करते हैं.
अंतरिक्ष के प्रति उनके प्रेम ने ऐसा रिकॉर्ड बनाने को बढ़ावा दिया
GWR के अनुसार , जैक को हमेशा से ही अंतरिक्ष से लगाव रहा है. उनकी मां जेसिका प्रेसमैन ने बताया कि जब वह बहुत छोटा था, तब उसे बज़ लाइटियर से प्यार था और वास्तव में, अंतरिक्ष के प्रति उसके प्यार और जिज्ञासा को बढ़ावा देने के लिए, हमने उसके लिए अपना एक गुप्त अंतरिक्ष कक्ष बनाया.
जैक के घर पर है अपना स्पेस रूम
उसका अपना निजी प्रवेश द्वार था, इसके बारे में किसी को पता नहीं था और जब आप कमरे में प्रवेश करते थे तो वह एक खूबसूरत चांदनी जैसा नीला होता था और हर जगह सैकड़ों चमकते हुए तारे, नक्षत्र और ग्रह थे. उसके पास उसका अपना छोटा सा अंतरिक्ष यान था.
मां ने बताया कि जैक और मैं उस अंतरिक्ष यान में रेंगते हुए जाते थे और हम गले मिलते थे और मैं उसे अंतरिक्ष के बारे में कहानियां सुनाती थी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इससे अंतरिक्ष के प्रति उसका प्यार बढ़ गया.
सबसे कम उम्र का अंतरिक्ष यात्री बनना चाहता है जैक
जैक ने कहा कि यह वास्तव में रोमांचक था, लेकिन जब आप पहली बार दीवार से धक्का देते हैं तो आप बहुत तेजी से उड़ते हैं और फिर जब आप शून्य गुरुत्वाकर्षण में होते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने की जरूरत होती है. सबसे डरावना हिस्सा यह था, जब आपको लगता है कि शायद आप दुर्घटनावश किसी और को टक्कर मार सकते हैं. उन्होंने 18 बार शून्य गुरुत्वाकर्षण का अनुभव किया, प्रत्येक बार लगभग 30 सेकंड तक रहे. जैक आगे चलकर अंतरिक्ष यात्री बनना चाहता है. वह अंतरिक्ष में जाने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति भी बनना चाहता है.