scorecardresearch
 

जेम्स बॉन्ड की घड़ी 1.6 लाख डॉलर में नीलाम

 1965 में आई जेम्स बॉन्ड फिल्म ‘थंडरबॉल’ में जो घड़ी सीन कोनेरी ने पहनी थी, उसे क्रिस्टीज की नीलामी में 1.6 लाख डॉलर में नीलाम किया गया.

Advertisement
X

साल 1965 में आई जेम्स बॉन्ड फिल्म ‘थंडरबॉल’ में जो घड़ी सीन कोनेरी ने पहनी थी, उसे क्रिस्टीज की नीलामी में 1.6 लाख डॉलर में नीलाम किया गया.

Advertisement

ब्रीटलिंग टॉप टाईम ऐसी पहली घड़ी थी, जिसे प्रसिद्ध क्यू शाखा द्वारा विकसित किया गया था. इसमें एक ‘गीगर काउंटर’ था, जो फिल्म में नाभिकीय विकिरण पैदा होने पर उसकी पहचान कर लेता था.

क्रिस्टीज के अनुसार, कोनेरी ने इस घड़ी का इस्तेमाल ‘थंडरबॉल’ में नाटो के चोरी हो चुके दो अणु बमों की खोज में किया था. कई दृश्यों में वह इसे पहने हुए दिखते हैं. इनमें से एक दृश्य पानी के अंदर का भी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement