जम्मू कश्मीर के पठानकोट में बामियाल सेक्टर में गांव भगवाल के पास एक काले रंग की ऑल्टो कार को लेकर हड़कंप मच गया है.
गांव वालों की मानें तो गाड़ी पर शक होने पर जब उन्होंने कार रुकवाने की कोशिश की तो संदिग्ध उससे उतरकर भाग निकले. इससे पहले गांववालों ने कार रुकवाने के लिए उनपर चार राउंड फायर भी किए.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. गाड़ी से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो अब तक नहीं मिल सकी है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार काले रंग की मारुति ऑल्टो 800 गाड़ी के पास दो जोड़ी चप्पलें भी बरामद हुई हैं.