जापान (Japan) के टोक्यो (Tokyo) में बहुमंजिला इमारत के एक फ्लोर की बॉलकनी से झांकती एक ‘भीमकाय बिल्ली’ (3D Cat) सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. हैरान मत होइए, ये बिल्ली सचमुच की नहीं बल्कि एक बिलबोर्ड पर 3D टेक्निक से स्क्रीन पर बनी आभासी बिल्ली है. ये बॉलकनी पर इधऱ से उधर घूमती प्रतीत होती है. बीच में थक कर लेट भी जाती है. साथ ही ये असली बिल्ली की तरह ही म्याऊं की आवाज भी निकालती रहती है. 1,664 स्क्वॉयर फीट की ये एलईडी स्क्रीन शिन्जुकु जिले में स्थित है.
4K रिजोल्यूशन वाले इस डिस्प्ले में दिन में जैसा वक्त है ‘बिल्ली’ वैसा ही बर्ताव करती दिखती है. सुबह 7 बजे से देर रात 1 बजे तक ये डिस्पले एक्टिव रहता है. सुबह देखने वालों को लगता है कि ये अभी जाग कर उठी है. दोपहर में ये स्क्रीन पर घूमती दिखती है. देर शाम को सोने के वक्त ये लेट कर सो जाती है. एक बार में ये 10 सेकेंड के लिए पॉप आउट करती है. इस 3 D बिल्ली डिस्प्ले को सोमवार 12 जुलाई से लॉन्च किया जाना है. लेकिन बिलबोर्ड की टेस्टिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई.
今日の15時半ごろに現地で撮られた映像です。雑踏が思いのほかうるさいので、声の大きさは調整しなきゃ。再生時、音量注意です!⚠️ pic.twitter.com/8OsmcyyVOo
— 新宿東口の猫 (@cross_s_vision) July 5, 2021
इस बिलबोर्ड को बनाने वाली कंपनियों में से एक क्रॉस स्पेस यूट्यूब पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कर रही है. ये बिलबोर्ड शिन्जुकु सबवे ट्रेन स्टेशन के पास स्थित है. यहां हफ्ते के काम वाले दिनों में हर दिन करीब 1,90,000 लोग स्क्रीन के सामने से गुजरते हैं. डिस्प्ले के लिए क्रॉस शिन्जुकु विजन के नाम से एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है.
【本日の猫🐈動画 7月9日(金)】
— 新宿東口の猫 (@cross_s_vision) July 9, 2021
20時ですね。猫はお休みの時間です(動画の撮影は7/6)。
本日の放映も終了いたしました。現地やYouTubeのライブカメラで、今日もたくさんの方にご覧いただいたようです。ありがとうございます。
皆様良い週末を! pic.twitter.com/kO5rdO4evK
सोशल मीडिया यूजर्स को भी ये ‘बिल्ली’ बहुत भा रही है. सब इसे बहुत क्यूट बता रहे हैं. ये बिल्ली किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं कर रही है. ये बस सड़क पर नीचे आते जाते लोगों को खुश करने के लिए है. आयोजकों का कहना है कि कोविड-19 ने बहुत अंधकार वाले दिन दिखाए है, जापान अब कुछ उजाला चाहता है. बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन ओलंपिक का 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो में होने जा रहा है. बिल्ली को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है. हालांकि कुछ लोग इसे शिन्जुकु ईस्ट एग्जिट कैट के नाम से बुला रहे है. ऐस पास में शिन्जुकु सबवे स्टेशन की मौजूदगी की वजह से है.