बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का गाना बेशरम रंग जब से रिलीज हुआ है, तभी से इस पर खूब विवाद हो रहा है. ये गाना उनकी आने वाली फिल्म पठान का है. हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स और यहां तक कि मशहूर हस्तियों ने भी अपने-अपने अंदाज में इस गाने को रीक्रिएट करते हुए वीडियो शेयर किए हैं, जबकि कुछ को दीपिका पादुकोण के मूव्स की नकल करते हुए देखा जा सकता है.
इस बीच जापान की एक इंफ्लूएंसर का वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें ये लड़की 'बेशरम' गाने पर डांस करती दिख रही है.
लड़की के डांस स्टेप्स लोगों का दिल जीत रहे हैं. इंटरनेट पर लोगों को उसका डांस काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में मेयो जापान को लाल रंग की ड्रेस और काले रंग की लेगिंग्स में देखा जा सकता है. वह आउटडोर लोकेशन पर 'बेशरम रंग' गाने पर डांस करती नजर आ रही है.
मेयो ने डांस में पूरी तरह से दीपिका को कॉपी किया है, जबकि उनके साथी इंफ्लूएंसर काकेताकू भी शाहरुख खान की नकल करते दिखे. दोनों ने ही इस गाने को बखूबी रीक्रिएट किया है.
लोगों को खूब पसंद आया डांस
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डांस के इस वीडियो को शेयर करते हुए मेयो ने लिखा है, "जापान से बेशरम रंग. दीपिका पादुकोण की तरह डांस करने की कोशिश की लेकिन निश्चित रूप से, मैं उनकी तरह नहीं कर सकी. कम से कम मैंने कोशिश तो की. काकेताकू को शाहरुख खान का रोल प्ले करने के साथ-साथ शूटिंग और एडिटिंग के लिए भी धन्यवाद." सोशल मीडिया यूजर्स को मेयो का डांस काफी पसंद आ रहा है. वो जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.
सिंगर शिल्पा राओ ने किया कमेंट
'बेशरम रंग' गाना गाने वाली सिंगर शिल्पा ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया है और उन्होंने कमेंट में लिखा है, "आपका डांस पसंद आया. " एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेयो जी, आपके एक्सप्रेशंस कमाल के हैं. बहुत प्यारी लग रही हैं. आपकी अगली पोस्ट आने का इंतजार करूंगा. हमेशा सुरक्षित रहें और अपना अच्छे से ध्यान रखें. तब तक के लिए अच्छा समय बिताएं. "
हिंदी भाषा भी जानती हैं मेयो
इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेयो ने खुद को वीडियो क्रिएटर बताया है और उनके 1 लाख 83 हजार फॉलोअर्स हैं. उनके बायो में लिखा है कि उनके पास हिंदी भाषा की डिग्री है. वह बॉलीवुड के मशहूर डायलॉग्स और गानों पर वीडियो रीक्रिएट करती हैं.