आखिरी मौके पर अंतिम एकादश में शामिल किये गये महेला जयवर्धने की तीखी शतकीय पारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने आज यहां कोलकाता नाइटराइडर्स को दस गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग में ‘अगर मगर’ के जरिये अपनी संभावनाएं जीवंत बनाये रखी.
जयवर्धने की 59 गेंद पर खेली गयी नाबाद 110 रन की पारी गेल के तूफानी तेवरों से निकली 88 रन की पारी को ठंडा कर गयी। यह किंग्स इलेवन की नौवें मैच में सीधे तौर पर दर्ज की गयी पहली जीत है क्योंकि इससे पहले उसने चेन्नई सुपरकिंग्स को सुपर ओवर में हराया था. उसके अब चार अंक हैं जबकि नाइटराइडर्स के नौ मैच में पहले की तरह आठ अंक हैं.
गेल ने रवि बोपारा की लगातार चार गेंद को छह रन के लिये भेजा तथा 42 गेंद की अपनी 88 रन की पारी में आठ छक्के और छह चौके लगाये. उन्होंने सौरव गांगुली (36) के साथ पहले विकेट के लिये 44 गेंद पर 56 और मनोज तिवारी (35) के साथ दूसरे विकेट के लिये 50 गेंद पर 101 रन की साझेदारी की. नाइटराइडर्स ने अंतिम दस ओवर में 131 रन ठोके और कुल तीन विकेट पर 200 रन बनाये.
लेकिन आज का दिन जयवर्धने के नाम पर लिखा था जिन्होंने अपनी पारी में 14 चौके तथा तीन छक्के लगाये तथा इस बीच कप्तान कुमार संगकारा (22 गेंद पर 38) के साथ 98 रन और युवराज सिंह (16 गेंद पर नाबाद 33 रन) के साथ 55 रन की अटूट साझेदारी की. जयवर्धने ने ही 19वें ओवर में दूसरी गंेद पर विजय चौका जड़कर टीम का स्कोर दो विकेट पर 204 रन पर पहुंचाया.