scorecardresearch
 

एक यहूदी ने बनाया था पहला पेजर? लोग बोले- तो बहुत पहले से थी धमाकों की तैयारी

बीते दिनों लेबनान में हुए पेजर धमाकों के बाद हाल में पेजर से अविष्कार को लेकर ट्विटर पर वायरल एक पोस्ट से हलचल मच गई है. इसमें कहा गया है कि पेजर का अविष्कार एक यहूदी इंजीनियर ने ही किया था. लोगों ने इस पोस्ट पर तेजी से रिएक्ट किया .

Advertisement
X
फोटो- x@ImtiazMadmood
फोटो- x@ImtiazMadmood

हाल ही में लेबनान की राजधानी बेरूत में पेजर में धमाकों से 12 लोगों की मौत की खबर आई थी और अलग- अलग जगह पेजर फटने से 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे. वहीं, बुधवार को वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में सीरियल ब्लास्ट ने पूरे लेबनान को दहला दिया. इस बार हमले में 500 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए.

Advertisement

दो दिनों के अंदर ऐसे सैकड़ों धमाके हो चुके हैं. इन धमाकों के बाद आम लोगों में भी खौफ देखा जा रहा है. लेबनान सीरियल ब्लास्ट से दहल उठा है. एक के बाद एक हो रहे इन धमाकों ने हिज्बुल्लाह की चिंता बढ़ा दी है. इन धमाकों के पीछे हिजबुल्लाह ने इजराइल का हाथ बताया है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग पेजर अटैक का कनेक्शन यहूदियों से जोड़ रहे हैं. 

दरअसल, इजराइल एक यहूदी देश है, और पेजर जैसे डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले सबसे शुरुआती यूजर्स पुलिस और यहूदी ही हैं.

'यहूदी इंजीनियर ने किया था पेजर का अविष्कार'

एक्स पर वायरल हो रहे पोस्ट में कहा गया है कि 'पेजर का आविष्कार 1949 में एक यहूदी इंजीनियर अल ग्रॉस द्वारा किया गया था'. इसमें अल ग्रॉस की एक तस्वीर भी है. ग्रॉस ने टेलीफोन पेजर के अलावा वॉकी-टॉकी और सीबी रेडियो जैसे डिवाइस के भी पेंटेंट कराए थे, जो 1970 में खत्म हो गए. इस दावे से ऑनलाइन हलचल मच गई.

Advertisement

 

'तो यहूदियों की ये प्लानिंग काफी पहले से थी'

पोस्ट पर लोगों के कई कमेंट आए और लोग सवाल उठाने लगे. एक ने कहा, 'तो वास्तव में यहूदियों ने ही ये किया है.' एक अन्य ने कहा- 'तो यहूदियों की ये प्लानिंग काफी पहले से थी.' एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में अल ग्रॉस की तस्वीर को लेकर कमेंट किया- 'फ्यूचर देख चुके या यूं कहें कि  17 सितंबर, 2024, की तारीख को पहले से देख चुका ये शख्स एक साधारण और खुशमिजाज लग रहा है.'
 
इस बीच, कुछ वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें यहूदियों को लेबनान में हुए हमलों का जश्न मनाते हुए देखा गया. इसमें कुछ तो गाते और नाचते दिखे जैसे फिलिस्तीनी, इजरायली मौतों का जश्न मनाते हैं.

पेजर हमले क्या हैं?

बीते 16 सितंबर को विस्फोटों की इस सीरीज ने लेबनान और सीरिया को हिलाकर रख दिया. यहां हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पेजर में एक - एक कर विस्फोट हुआ, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए.दोपहर 3:30 बजे शुरू हुए विस्फोटों को कई वीडियोज में कैद किया गया है. दक्षिणी बेरूत में स्थानीय समयानुसार, ये सब एक घंटे से अधिक समय तक जारी रहा.मेन टारगेट में दानियेह और बेका घाटी में हिजबुल्लाह के गढ़ शामिल थे. 

Advertisement

हमले के लिए इसराइल को दोषी ठहराया गया

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने इज़राइल के मोसाद पर पेजर हमलों को अंजाम देने का आरोप लगाया है.मोसाद ने कथित तौर पर महीनों पहले हिजबुल्लाह द्वारा ऑर्डर किए गए 5,000 पेजरों में विस्फोटक लगाए थे, जिसका नतीजा था कि पूरे लेबनान में एक साथ विस्फोट हुए.

गौरतलब है कि इससे पहले हिज़्बुल्लाह के संचालन से परिचित दो सूत्रों ने इस साल की शुरुआत में ही रॉयटर्स को बताया था कि हिज़्बुल्लाह लड़ाके इज़रायली ट्रैकिंग से बचने के लिए इन पेजर से कम्युनिकेट करते हैं.
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement