दिल को छू लेने वाले संगीत से बुझे हुए जिया को जलाने वाले एआर रहमान ने एक बार फिर दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है. रहमान को अमेरिका के बॉस्टन स्थित बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया. इस खास मौके पर बर्कली के छात्रों ने रहमान के सम्मान में 'जिया जले' गाने का वीडियो बनाया. यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
'जिया जले' वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. इस गाने में बर्कली के छात्रों ने जिया जले गाने को गाने के साथ संगीत भी दिया.
इस तरह से बर्कली के छात्रों ने दिया रहमान को सम्मान
रहमान ने 'स्लमडॉग मिलियनेयर', '127 आवर्स', 'एलिजाबेथ: द गोल्डन एज' और 'मिलियन डॉलर आर्म' जैसी विश्व प्रसिद्ध फिल्मों में संगीत दिया है. बर्कली के छात्रों ने रहमान के पसंदीदा गाने बताते हुए भी एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में कई देशों के छात्रों ने रहमान के हिंदी गानों को अपना पसंदीदा गाना बताया.
बर्कली के देसी विदेशी छात्र बता रहे हैं अपना फेवरिट रहमान सॉन्ग