जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने काफिले की सभी गाड़ियों से लाल बत्ती हटावा दी है और उन्होंने ट्वीट किया कि उन्हें उम्मीद है कि अब पूरे राज्य में ऐेसा किया जाएगा. इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने वाहनों से लाल बत्ती हटाना शुरू कर दिया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को संवैधानिक पदों को छोड़ बाकी वाहनों पर लाल बत्तियों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया है. उमर के कदम के बाद लाल बत्ती हटाने का सबसे पहला कदम राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी अशोक प्रसाद ने उठाया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों ने ऐसा किया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपने वाहनों से बत्ती हटाने का काम शुरू कर दिया है. इस काम की शुरुआत सबसे पहले पुलिस महानिदेशक ने की और इसके बाद सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों ने और अन्य अधिकारियों ने भी ऐसा ही किया.'
उन्होंने कहा कि प्रसाद ने पुलिस के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं कि वे अपने वाहनों पर लाल बत्ती के इस्तेमाल को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन करें.