जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शुक्रवार को राष्ट्रीय राइफल्स दो जवान
शहीद हो गए. सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को भी ढेर कर दिया. हंदवाड़ा पुलिस को लारिबल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना और पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया था. सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.
ऑपरेशन गुरुवार रात शुरू हुआ था. आतंकियों ने पुलिस और सेना की संयुक्त टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. अंततः ऑपरेशन मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
गृह राज्य मंत्री बोले- रिपोर्ट मांगी है
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ऑपरेशन की रिपोर्ट मांगी है.
Have asked for a report on this-Kiren Rijiju,MoS Home on Two jawans killed in Handwara encounter pic.twitter.com/mffDWqW0pF
— ANI (@ANI_news) September 11, 2015
इससे पहले 2 सितंबर को ही बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था. यह मुठभेड़ राफियाबाद इलाके में हुई थी.अगले ही दिन सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा में चार आतंकियों को मार गिराया था.