scorecardresearch
 

'एडल्ट वीडियो' देखने की नौकरी! 2 दिन में 31,000 लोगों ने भेजे आवेदन

इस नौकरी में शख्‍स को हर घंटे के करीब 1500 रुपए मिलेंगे, दुनिया का कोई भी शख्‍स इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है. बस उसकी उम्र 21 साल से ज्‍यादा होनी चाहिए.

Advertisement
X
50 घंटे कोई एडल्‍ट मूवी देखेगा तो उसे 75 हजार रुपए बतौर सैलरी मिलेंगे (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)
50 घंटे कोई एडल्‍ट मूवी देखेगा तो उसे 75 हजार रुपए बतौर सैलरी मिलेंगे (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी चाहती है रिसर्च करने वाले लोग मिले
  • दुनिया का कोई भी शख्‍स कर सकता है आवेदन

एक कंपनी ने नौकरी निकाली है, नौकरी में काम है पोर्न वीडियोज देखना और रिव्यू करना. महज 2 दिन के अंदर इस नौकरी के लिए 31 हजार लोगों ने आवेदन कर दिया है. कंपनी में काम करने की कुछ शर्ते भी हैं. इस कंपनी का नाम  Bedbible है. यह कंपनी एडल्ट प्रोडक्ट के रिव्यू उपलब्ध कराती है.

Advertisement

'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी Bedbible के जिस पद के लिए ये नौकरी निकली है, उस पद पर जॉइन करने वाले व्यक्ति को पोर्न वीडियोज का रिव्यू करना होगा. Bedbible कंपनी चयनित शख्‍स से लगातार संपर्क में रहेगी.

मसलन, इनमें वीडियो की अवधि, मेल-फीमेल रेशियो, बालों का रंग कैसा है, कौन सी भाषा है. इन सारे डाटा का उपयोग कर एक विस्‍तृत रिपोर्ट बनानी होगी, ताकि वी‍डियो देखने वाले लोगों की आदतों को समझा सके.

शादीशुदा मॉडल को 400 लड़के भेजते हैं वैलेंटाइन गिफ्ट, असली उम्र जानकर रह जाते हैं हैरान
 
किसी ने की सुसाइड, किसी ने ली अधिक ड्रग, इन 11 पोर्न स्टार्स की हुई दर्दनाक मौत

सैलरी और शर्तें 
खास बात ये है कि इस नौकरी में एक घंटे की सैलरी करीब 1500 रुपए होगी. वहीं 50 घंटे तक एडल्‍ट वीडियोज देखने पर टोटल 75 हजार रुपए मिलेंगे.

Advertisement

जिस किसी शख्‍स की उम्र 21 साल और इससे ज्‍यादा होगी, वह इस नौकरी के लिए अप्‍लाई कर सकता है. ये नौकरी कहीं भी बैठकर की जा सकती है, ऐसे में इसके लिए दुनिया का कोई भी शख्‍स अप्‍लाई कर सकता है.

Bedbible के हेड कॉन्‍टेंट क्रिएटर एडविना कायतो ने डेली स्‍टार को बताया, 'पोर्नोग्राफी अरबों डॉलर की इंडस्‍ट्री है. हमें उम्‍मीद है कि हमारे रिसर्च से कई नई बातें सामने आएंगी.'

 

Advertisement
Advertisement