scorecardresearch
 

शख्स ने कुत्ते से की बदसलूकी, हुई 5 साल की जेल

विलियम डोडसन को दी गई सजा को पशु क्रूरता के मामले में राज्य की ओर से दी गई अधिकतम सजा बताया गया है.

Advertisement
X
टेप से कुत्ते की जीभ कट गयी थी
टेप से कुत्ते की जीभ कट गयी थी

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में एक कुत्ते को भौंकने से रोकने के लिए उसके मुंह पर बिजली के काम में उपयोग किया जाने वाला टेप लपेटने वाले व्यक्ति को पांच वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

मीडिया की खबरों में शुक्रवार को विलियम डोडसन को दी गई सजा को पशु क्रूरता के मामले में राज्य की ओर से दी गई अधिकतम सजा बताया गया है. न्यायाधीश मार्कले डेनिस ने 43 वर्षीय व्यक्ति से कहा काश, मैं तुम्हे और अधिक सजा दे सकता.

चार्ल्सटन एनिमल सोसायटी के निदेशक एल्डविन रोमन ने कहा कि इस सजा से यह संदेश मिला है कि पशुओं के खिलाफ क्रूरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कुत्ते को गंभीर स्थिति में पाया गया था. टेप से उसकी जीभ कट गयी थी और उसके मुंह से खून बह रहा था.

Advertisement
Advertisement