पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ज्वाला गुट्टा के साथ रोमांस की खबरों को बकवास करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि यह बैडमिंटन खिलाड़ी उनकी केवल ‘अच्छी मित्र’ है.
मीडिया रिपोर्टों के साथ अजहरुद्दीन का 26 वर्षीय ज्वाला के साथ रोमांस चल रहा है और वह अपनी पत्नी संगीता बिजलानी से तलाक लेने के लिये सप्ताह भर के अंदर जरूरी कार्रवाई करने वाले हैं. अजहर और संगीता की शादी 14 साल पहले हुई थी.
मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद अजहरुद्दीन ने हालांकि इन रिपोर्टों को बकवास और आधारहीन करार दिया. अजहरुद्दीन ने कहा, ‘ये रिपोर्ट पूरी तरह से बकवास और आधारहीन हैं. मैं इन सबसे बहुत आहत हुआ है. मैं ज्वाला को जानता हूं वह मेरी अच्छी दोस्त है और इस तरह की रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी और मनगढंत हैं.’
अजहर ने कहा कि भारतीय बैडमिंटन संघ के लोग उनकी छवि खराब करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने पिछले महीने संघ के अध्यक्ष पद के लिये चुनाव में खड़े होने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा, ‘यह उन लोगों की मेरे खिलाफ सुनियोजित साजिश है जो भारतीय बैडमिंटन संघ में मेरे खिलाफ थे. मेरा मानना है कि उन्हें किसी दूसरे पर इस तरह के आरोप लगाने से पहले अपने घर में देखना चाहिए.’
दुनिया में सातवें नंबर की मिश्रित युगल खिलाड़ी ज्वाला ने भारत के चोटी के खिलाड़ी चेतन आनंद से शादी की है जो वर्तमान में राष्ट्रीय चैंपियन हैं. मीडिया रिपोर्ट ने आंध्र प्रदेश बैडमिंटन संघ के सूत्रों के हवाले से कहा कि ज्वाला को कई बार गचिबोवली स्टेडियम में अभ्यास सत्र के बाद अजहरुद्दीन के साथ देखा गया.
यह 47 वर्षीय क्रिकेटर दिल्ली में एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान भी ज्वाला के साथ देखा गया. भारत की तरफ से 99 टेस्ट और 334 एकदिवसीय मैच खेलने वाले अजहरुद्दीन के अपनी पहली पत्नी नौरीन से दो पुत्र असादुद्दीन और अब्बासुद्दीन हैं. नौरीन से तलाक हो जाने के बाद उन्होंने बालीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी की थी.