scorecardresearch
 

अपने लुक की वजह से चर्चा में आईं ट्रंप की पोती काई ट्रंप, जो सोशल मीडिया पर है हिट

मेरिका के राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर इस पूरे समारोह की क्लिप्स वायरल हैं. कहीं कोई किसी के ड्रेस पर चर्चा कर रहा है, तो कहीं किसी के बॉडी लैंग्वेज पर. साथ ही एलन मस्क के नाजी सलाम पर भी कंट्रोवर्सी हो रही है. लेकिन इन सबके बीच डोनाल्ड ट्रंप की 17 साल की पोती काई मैडिसन ट्रंप ने बाजी मारी है.

Advertisement
X
 अपने लुक की वजह से चर्चा में आईं ट्रंप की पोती कई ट्रंप( Image Credit-@kaitrump/sherrihill
अपने लुक की वजह से चर्चा में आईं ट्रंप की पोती कई ट्रंप( Image Credit-@kaitrump/sherrihill

अमेरिका के राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर इस पूरे समारोह की क्लिप्स वायरल हैं. कहीं कोई किसी के ड्रेस पर चर्चा कर रहा है, तो कहीं किसी के बॉडी लैंग्वेज पर. साथ ही एलन मस्क के नाजी सलाम पर भी कंट्रोवर्सी हो रही है. लेकिन इन सबके बीच डोनाल्ड ट्रंप की 17 साल की पोती काई मैडिसन ट्रंप ने बाजी मारी है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं, तो कोई उनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करते नहीं थक रहा है.

Advertisement


उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास शाम की झलकियां शेयर कीं. एक पोस्ट में उन्होंने अपने पहले एलिगेंट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'द बिग डे!'. वहीं, एक वीडियो में वो लाना डेल रे के गाने यंग एंड ब्यूटीफुल पर गुनगुनाते हुए अपने ग्लिटरिंग गाउन को दिखाती नजर आईं. इस वीडियो का कैप्शन था, 'इनॉगरेशन बॉल डांस रेडी.'

देखें वीडियो

क्या थी इस गाउन की खासियत

इस गाउन में झिलमिलाते सिक्विन, डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन, फ्रंट कट-आउट, और थाई-हाई स्लिट शामिल था. उन्होंने इसे क्रिस्टल एम्बेलिश्ड चेन, मैचिंग इयररिंग्स, स्टैक्ड ब्रेसलेट्स, और किटन हील्स के साथ स्टाइल किया. काई ने अपना यह लुक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है.

 जब मिडनाइट ब्लू ड्रेस में दिखी काई

कई ने शपथ ग्रहण बॉल के लिए शेरी हिल की एक और ग्लैमरस ड्रेस चुनी. इस मिडनाइट ब्लू स्ट्रैपलेस ड्रेस में ग्लिटरी सिक्विन, डीप नेकलाइन, कट-आउट डिटेल्स, और फ्रंट स्लिट था. उन्होंने इसे वाइट टॉप हैंडल क्लच, स्ट्रैपी पंप्स और ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sherri Hill (@sherrihill)

कौन हैं काई मैडिसन ट्रंप?
काई मैडिसन ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वनेसा हेडन की सबसे बड़ी बेटी हैं. 17 साल की यह यूट्यूबर अपने स्टाइल और सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट अक्सर उनके स्टाइलिश लुक्स और फैशन चॉइस को दिखाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement