scorecardresearch
 

आखिरकार 40 साल बाद पकड़ा गया 'नींबू चोर'

कर्नाटक में पुलिसवालों ने 40 साल पहले नींबू चोरी करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया है. दशरथ पराडी नाम के व्यक्ति ने 40 साल पहले 300 रुपये के नींबू चुराए थे.

Advertisement
X
300 रुपये के नींबू चुराने का आरोपी है दशरथ पराडी
300 रुपये के नींबू चुराने का आरोपी है दशरथ पराडी

Advertisement

कर्नाटक के कलाबुर्गी जिले में पुलिसवालों ने 40 साल बाद 'नींबू चोर' को पकड़ लिया है. पकड़े गए व्यक्ति ने 16 नवंबर 1976 को नींबू चुराए थे.

व्यक्ति का नाम दशरथ पराडी है. दशरथ की उम्र अब 57 साल हो चुकी है. दशरथ ने जब यह चोरी की थी तब नींबुओं की कीमत 300 रुपये थी. 40 साल पहले कलाबुर्गी के पास गोला गांव के एक खेत में बोरे के अंदर पड़े नींबू पराडी ने चुरा लिए थे. यह खेत शंकर गौड़ा पाटिल नाम के व्यक्ति का था. लेकिन चोरी की शिकायत पांडु गुंडु चौहान ने की थी, जो उसी खेत में काम करता था .

चौहान का कुछ दिन पहले ही देहांत हुआ है. लेकिन पुलिस के सामने अपने बयान में उसने नींबू चोरी को लेकर दशरथ पराडी पर शक जाहिर किया था. हालांकि इसके बाद से दशरथ पराडी गायब था और पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम रहीं.

Advertisement

दो महीने खोजने के बाद मिला दशरथ पराडी
असल में हुआ यूं कि इस साल जनवरी महीने में कालबुर्गी जिले की पुलिस ने पुराने लंबित पड़े मामलों पर नजर डाली और आरोपियों का पता बताने वालों को कैश प्राइज देने की घोषणा भी की. इनमें से एक केस दशरथ पराडी का भी था. इसके बाद एक स्पेशल टीम मे पराडी को तलाशना शुरू कर दिया. दो महीने बाद पुलिस की टीम को कलाबुर्गी से 30 किलोमीटर दूर ताज सुल्तानपुर गांव में इसी नाम के व्यक्ति का पता लगाया.

इसके बाद पुलिस की टीम सरकारी अफसर बनकर पराडी के पास पहुंची और उससे सवाल-जवाब किए. इस दौरान व्यक्ति ने माना कि वह 1976 में गोला गांव में रहता था. इसके बाद अधिकारियों ने खुलासा किया कि वे पुलिसवाले हैं न कि सरकारी अफसर. इसके बाद पराडी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पराडी ने यह भी बताया कि उसने अफजलपुर के एक मेले में चुराए हुए नींबू बेचे थे.

Advertisement
Advertisement