scorecardresearch
 

कैलिस की विजयी पारी, सात विकेट से जीता बैंगलोर

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्‍स को सात विकेट से हराकर मैच जीत लिया. बैंगलोर की ओर से कैलिस ने नाबाद 66 रन की पारी खेली.

Advertisement
X

Advertisement

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्‍स को सात विकेट से हराकर मैच जीत लिया. बैंगलोर की ओर से कैलिस ने दस चौके की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली. कैलिस ने 19.1 ओवर में चौका जड़कर जीत के लिए जरूरी 152 रन बना लिए.

मनीष पांडे को 40 रन के स्‍कोर पर हरभजन सिंह ने पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया. जहीर खान ने उथप्‍पा के रूप में बैंगलोर को दूसरा झटका दिया. उथप्‍पा ने 23 रन का योगदान दिया.


इससे पहले डेल स्टेन और आर विनय कुमार की अगुआई में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के गेंदबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां मुंबई इंडियन्स को नौ विकेट पर 151 रन पर रोक दिया था.

विनय कुमार ने मुंबई इंडियन्स के मध्यक्रम को ध्वस्त करते हुए 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि स्टेन ने भी 26 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

Advertisement

मुंबई के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलने में विफल रहे जबकि टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. मेजबान टीम की ओर से सचिन तेंदुलकर और सौरव तिवारी ने दोनों ने सर्वाधिक 25 रन बनाये.

टास जीतकर बल्लेबाजी का तेंदुलकर का फैसला गलत साबित हुआ जब दूसरे ओवर में ही स्टेन ने सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (2) को पगबाधा आउट कर दिया.

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले तेंदुलकर ने स्टेन के अगले ओवर में लगातर तीन चौके जड़े. आदित्य तारे (9) ने जाक कैलिस की गेंद को चार रन के लिए भेजा लेकिन अगली ही गेंद पर वह शार्ट मिडविकेट पर मनीष पांडे को कैच दे बैठे.

तेंदुलकर और बेहतरीन फार्म में चल रहे तिवारी ने तीसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की लेकिन बेंगलूर के कप्तान अनिल कुंबले ने तिवारी को बोल्ड करके 71 रन के स्कोर पर मुंबई को तीसरा झटका दिया.

विनय कुमार ने अगले ओवर में अंबाती रायुडू (3), तेंदुलकर (25) और ड्वेन ब्रावो (1) को पवेलियन भेजकर मुंबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उन्होंने 11वें ओवर की पहली गेंद पर रायुडू को विकेटकीपर मार्क बाउचर के हाथों कैच कराया जबकि एक गेंद बाद तेंदुलकर उनकी सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गये.

Advertisement

विनय कुमार ने ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रावो को पगबाधा आउट करके मुंबई का स्कोर छह विकेट पर 76 रन कर दिया. मुंबई ने इस दौरान केवल छह रन पर चार विकेट गंवाये. आर सतीश (24) और कीयरोन पोलार्ड (21) ने इसके बाद 6.1 ओवर में 47 रन जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की. स्टेन ने इन दोनों को 18 ओवर में आउट करके मुंबई को मजबूत स्कोर बनाने से रोक दिया. पोलार्ड ने विराट कोहली को कैच थमाया जबकि सतीश का राहुल द्रविड़ ने पीछे की ओर दौड़ते हुए बेहतरीन कैच लपका.

प्रवीण कुमार ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर हरभजन सिंह (4) को पवेलियन भेजा लेकिन जहीर खान (नौ गेंद में नाबाद 23) बाकी गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.

Advertisement
Advertisement