scorecardresearch
 

VIDEO: पाकिस्तान में ऐसे नवरात्र मनाते दिखे हिंदू, जानिए भारत से कितना अलग है नजारा

पाकिस्तान का नाम आते ही जहन में कई सारे सवाल उभरते हैं. इन सब सवालों में से एक है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक कैसे रहते हैं. एक इस्लामिक देश में हिंदू संस्कृति कैसे जिंदा रहती है. आजकल नवरात्र का सीजन है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की एक गली में नवरात्र की तैयारी होती दिख रही है.

Advertisement
X
कराची की गलियों में नवरात्रि की धूम-Image Credit-iamdheerajmandhan
कराची की गलियों में नवरात्रि की धूम-Image Credit-iamdheerajmandhan

पाकिस्तान का नाम आते ही जहन में कई सारे सवाल उभरते हैं. इन सब सवालों में से एक है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक कैसे रहते हैं. एक इस्लामिक देश में हिंदू संस्कृति कैसे जिंदा रहती है. आजकल नवरात्र का सीजन है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की एक गली में नवरात्र की तैयारी होती दिख रही है.

Advertisement

यह वीडियो कराची का बताया जा रहा है, जहां एक गली में मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया है. मंदिर के बाहर मां दुर्गा की तस्वीर लगी है और गली को झालरों और लाइटों से सजाया गया है.

गली में दिखी ऐसी रौनक

यह वीडियो, जिसे 07 अक्टूबर को पाकिस्तानी इंफ्लूएंसर @iamdheerajmandhan ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जो नवरात्रि के चौथे दिन का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के आसपास की गलियों में नवरात्रि के जश्न का माहौल है. वहां कई दुकानों पर पूजा से जुड़ी सामग्री बिक रही है, और लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जमा हो रहे हैं. पूरे इलाके में रौनक है.

वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ हो रही है.इस वीडियो को देखकर लोगों ने कमेंट भी किए, जिनमें से ज्यादातर भारतीय थे.

Advertisement

देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dheeraj (@iamdheerajmandhan)

 

किसी ने लिखा-उम्मीद है आपका त्योहार अच्छा रहेगा! यूके से शुभकामनाएं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, -मैं इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहूंगा. मुंबई से एक बड़ा नमस्कार!.

लोगों ने कहा ये तो मिनी इंडिया है

इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा-पाकिस्तान में रह रहे सभी भाइयों और बहनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं. वीडियो में मंदिर के अलावा सड़क पर भी मां दुर्गा की बड़ी तस्वीरें लगी हुई हैं. पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बना हुआ है.

इंफ्लूएंसर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा-कराची, पाकिस्तान में नवरात्रि का चौथा दिन. यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां आपको मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सब कुछ पैदल दूरी पर मिल सकता है. लोग शांति और सद्भाव में विश्वास करते हैं. बहुत से लोग इसे 'मिनी इंडिया' कहते हैं, लेकिन मैं इसे अपना पाकिस्तान कहूंगा. यह मेरे लिए पहली बार है जब मैंने नवरात्रि का जादुई और मंत्रमुग्ध कर देने वाला उत्साह अनुभव किया है.

इस पोस्ट को अब तक करीब डेढ़ लाख व्यूज और 10 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, और सैकड़ों लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के त्योहारों को लेकर इस तरह का उत्साह एक अलग ही पहलू दिखाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement