शादियों में दुल्हनों की ग्रैंड एंट्री तो आपने देखी और सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं एक दुल्हन की ग्रैंड विदाई. विदाई में न आंसू था, न गम... बल्कि दुल्हन से लेकर उसके परिवार वाले मुस्कुरा रहे थे और लड़की महिंद्रा थार चलाते हुए अपने ससुराल के लिए विदा हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि यह शादी दो दिन पहले नॉर्थ कश्मीर के बारामूला जिले में हुई थी. कपल कश्मीर के ही हैं. दुल्हे का भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में कार्यरत है और दुल्हा खुद कांग्रेस का नेता है. कांग्रेस नेता की शादी कश्मीर के ही रहने वाली एक लड़की से दो दिन पहले हुई. विदाई के दौरान दुल्हन ने अलग तरीका अपनाया.
लहंगा पहने दुल्हन महिंद्रा थार की ड्राइविंग सीट पर बैठी और बगल में बैठा दुल्हा. दुल्हन खुद गाड़ी को ड्राइव करते हुए मंडप से विदा हुई. वह गाड़ी चलाते हुए ही अपने ससुराल पहुंची. ससुराल के गेट पर खड़े लोगों ने दुल्हन का जोरदार स्वागत किया.
आप भी देखिए वीडियो-
A bride driving herself with the groom to her in-laws. #KhudkafeelKashmir pic.twitter.com/lwRRy4QRw5
— Ahmed Ali Fayyaz (@ahmedalifayyaz) August 24, 2021
दुल्हन का नाम सना वानी है और दुल्हे का नाम शेख अमीर. वीडियो वायरल होने के बाद शेख अमीर ने कहा कि सना ने मुझसे गाड़ी चलाने के लिए पूछा, फिर मैंने उसे तुरंत गाड़ी की स्टियरिंग थमा दी, यह फैसला अचानक हुआ था. हमें यकीन नहीं था कि हमारा वीडियो इतना वायरल हो जाएगा.
वहीं सना ने कहा कि मैं काफी समय से गाड़ी चलाती हूं, मेरे पिता ने गाड़ी चलाना सिखाया था, ज्यादातर पुरुष थे जो इस विचार के अभ्यस्त नहीं थे कि महिलाएं गाड़ी चला सकती हैं, और वह भी उसकी शादी के दिन, लेकिन मैंने गाड़ी चलाने का फैसला किया, कई लोग आलोचना कर रहे हैं, लेकिन मुझे इस बात की फ्रिक नहीं है.