scorecardresearch
 

'प्लास्टर 7 रुपये फुट करता हूं...', कश्मीरी की बात पर बिहार के प्रवासी मजदूर ने दिया मजेदार जवाब

वायरल वीडियो में कश्मीरी शख्स, बिहारी माइग्रेंट से तंज करते हुए कहता है- देखो बिहार से ये लोग आते हैं, यहां सब काम खत्म किया है इन लोगों ने. इसके बाद की बातचीत बेहद ही दिलचस्प हो जाते ही

Advertisement
X
फोटो- Vijay Sheth/X
फोटो- Vijay Sheth/X

पूरे भारत में इतने तरह के कल्चर हैं कि अलग-अलग राज्यों के लोग आमने-सामने पड़ जाएं तो बातचीत बड़ी ही दिलचस्प होती है. कई बार लोग हंसते-हंसते एक दूसरे के रहन-सहन से लेकर बोली भाषा तक पर तंज कस देते हैं. वहीं सामने वाला हंसते- हंसते बात को टाल जाता है और नए रिश्ते गढ़ जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो एक कश्मीरी और बिहार के शख्स के बीच बातचीत का है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

'आप लोगों ने हमारे लिए एक भी काम नहीं छोड़ा'

वीडियो में कार लेकर खेतों में गया कश्मीरी, बिहारी माइग्रेंट से तंज करते हुए कहता है- देखो बिहार से ये लोग आते हैं, यहां सब काम खत्म किया है इन लोगों ने. यह बात सुनकर बिहारी शख्स मुस्कराकर कहता है- आप वीडियो क्यों बना रहे हैं? इस पर कश्मीरी कहता है- कश्मीरी लोगों के पास आप लोगों ने एक भी काम नहीं छोड़ा है. नाई का काम भी ले लिया, प्लास्टर का काम, कारपेंटर का काम भी खत्म किया.

'हमें काम करना है रोटी चाहिए बस'

इस पर बिहारी शख्स कहता है कि सब करेंगे, आप लोग फसल लगाते हैं, वो भी हम लोग करेंगे अब, सब सीख लेंगे. फिर कश्मीरी कहता है- खेती बाड़ी का काम भी आपने सीख लिया, देखो हम खेत में ही आए हैं. फिर बिहारी कहता है- आए हैं धान लगाने. फिर कश्मीरी कहता है- अब क्या बचा, वाजवान का काम कब शुरू करेंगे? इस पर बिहारी कहता है- वो आप लोग करिए , हमें काम करना है रोटी चाहिए बस.

Advertisement

'बता देना प्लास्टर 7 रुपये फुट करता हूं'

फिर कश्मीरी कहता है- हमारे लिए भी कुछ छोड़ो आप. बिहारी कहता है- चलो आ जाओ काम पर. इस पर कश्मीरी कहता है- आप कश्मीरी को दिहाड़ी पर रखोगे, आपका वीडियो जाएगा कन्याकुमारी तक. इसके बाद बिहारी शख्स मुस्कराता हुआ कहता है़- हां डालो वीडियो फेसबुक पर, बता देना प्लास्टर 7 रुपये फुट करता हूं.

लोगों को पसंद आ रही हल्की फुल्की बातचीत

वीडियो को एक्स यूजर @vijaysheth ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- ये है नया कश्मीर. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दो राज्यों के लोगों के बीच कामकाज के लिए माइग्रेशन को लेकर बातचीत हो रही है. इस पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कई लोग दोनों के बीच हुई बातचीत के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. कोई कश्मीरी की मीठी बोली को पसंद कर रहा है तो कोई बिहारी शख्स के कान्फिडेंस की तारीफ कर रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement