scorecardresearch
 

पैसे देने पर फैन्स को 'प्राइवेट वीडियो' दिखा रही फेमस मॉडल!

Katie Price Latest News: Katie Price के पैर देखने हैं तो Onlyfans साइट पर सब्‍सक्रिप्‍शन शुल्‍क है. एक वीडियो के लिए मशहूर मॉडल करीब 500 रुपये चार्ज कर रही है.

Advertisement
X
Katie Price / instagram
Katie Price / instagram
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केटी प्राइस का सुर्खियों में रहने का नया पैंतरा
  • हाल में ओनलीफैंस साइट पर बनाया है अकाउंट

Katie Price selling Feet photo, Video: मशहूर मॉडल Katie Price चर्चा में रहने के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं. अब वह OnlyFans साइट पर अपने पैरों के वीडियो बेच रही हैं. वीडियो में वह अपने पैरों पर क्रीम लगाती हुई दिख रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Katie Price अपने इस वीडियो को 500 रुपए में में बेच रही हैं. उन्‍होंने पिछले सप्‍ताह ही इस साइट पर अकाउंट क्रिएट किया है. वीडियो में केटी प्राइस पैरों पर लोशन लगाती दिख रही हैं. इस साइट पर उन्‍होंने पिछले सप्‍ताह ही अपना अकाउंट क्रिएट किया है.

Advertisement

Katie Price इंस्टाग्राम पर इतनी पॉपुलर हैं कि उनके 26 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. English media personality, model और businesswoman के तौर पर वह दुनियाभर में पॉपुलर हैं.

वहीं, OnlyFans साइट की छवि एक एडल्ट साइट के तौर पर है, हालांकि हॉलीवुड के कई सेलेब्रेटी ने भी यहां अकाउंट बनाए हैं और नन एडल्ट कंटेंट पोस्ट करते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katie Price (@katieprice)

'डेली मेल' के मुताबिक, बकौल- Katie Price, उन्‍होंने ये 'फुट लवर्स' के लिए किया है. ताकि, वह अपने फैंस को हर तरह से टार्गेट कर सकें. वहीं केटी प्राइस के चाहने वाले लोगों के लिए उनके पैर का वीडियो एक सरप्राइज भी हो सकता है क्‍योंकि उनके पैर की 18 महीने पहले ही बड़ी सर्जरी हुई थी, तब वह तुर्की में थीम पार्क में 25 फुट की ऊंचाई से गिर गई थीं.

कैटी प्राइस ने तब बताया था कि वह इस बात से भयभीत हो गईं थीं कि उन्‍हें लकवा हो सकता है. उनका करीब आठ घंटे तक ऑपरेशन चला था, जिसके बाद उनका पैर फिर से ठीक हो सका था. अगस्‍त 2020 में जब वह गिरीं थी तो उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड कार्ल वुड्स (Carl Woods) और बच्‍चे भी मौजूद थे. केटी प्राइस टुर्की में छुट्टी मनाने के लिए तुर्की गई हुई थीं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katie Price (@katieprice)

बहरहाल, Katie Price के जो फैन्स उनके कंटेंट को लगातार देखना चाहते हैं उनके लिए सब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन है, सब्सक्रिप्शन के लिए 1100 रुपए खर्च करने होंगे.

'द मिरर' के अनुसार जब केटी प्राइस से ये सवाल पूछा गया था कि उनका फेवरेट बॉडी पार्ट क्‍या है? इस पर उन्‍होंने जवाब दिया था कि मेरे मैर....वह आगे बोलीं- मेरे पैर छोटे, अच्‍छे और और राजकुमारी की तरह हैं. दरअसल, केटी की सर्जरी की बाद उनके पैर में कई दिक्‍कतें भी आईं थीं. लेकिन अब वह बेहतर हैं.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement