scorecardresearch
 

ऑफिस में मुस्कुराएं... वर्ना लगेगा जुर्माना! यहां के सरकारी कर्मचारियों को आदेश

Policy For Government Employees: आदेश में सरकारी कर्मचारियों को साफ कहा गया है कि जो इस आदेश को नहीं मानेगा, उसकी 6 महीने की सैलरी काटी जा सकती है. इतना ही नहीं उन्हें नौकरी से सस्पेंड भी किया जा सकता है.

Advertisement
X
सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर में मुस्कुराने का आदेश (सांकेतिक फोटो- गेटी)
सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर में मुस्कुराने का आदेश (सांकेतिक फोटो- गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्मचारियों को दफ्तर में मुस्कुराने का आदेश
  • 6 महीने की सैलरी काटी जा सकती है

जीवन में हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए, फिर चाहे आप दफ्तर में हों या घर पर. हालांकि, अभी तक इसे कानून नहीं बनाया गया था. लेकिन हाल ही में एक आदेश पारित हुआ है, जिसके मुताबिक सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को दफ्तर में मुस्कुराने (Smile) का आदेश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि नहीं मुस्कुराने पर जुर्माना लगाया जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, इस आदेश को फिलिपीन्स (Philippines) के एक मेयर (Mayor) ने स्थानीय स्तर पर पारित किया है. आदेश में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर में मुस्कुराते हुए काम करना होगा. ऐसा नहीं करने वालों पर जुर्माना लग सकता है. 

6 महीने की सैलरी काटी जा सकती है

उन्होंने कर्मचारियों को साफ कहा है कि जो इस आदेश को नहीं मानेगा, उसकी 6 महीने की सैलरी काटी जा सकती है. कर्मचारी नौकरी से सस्पेंड भी किए जा सकते हैं.

New Straits Times की रिपोर्ट के अनुसार, मेयर एरिस्टोटल अगूरी की इस पॉलिसी का नाम Smile Policy है, जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों को मु्स्कुराते रहने का आदेश दिया गया है. मेयर स्थानीय सरकार के स्तर पर सेवाओं में सुधार करना चाहते हैं. मेयर चाहते हैं कि जब लोग अपने काम के लिए दफ्तरों में आएं तो उन्हें खुशनुमा माहौल मिल सके. 

Advertisement

मेयर एरिस्टोटल अगूरी सरकारी कर्मचारियों के रवैए में बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर मिल रही शिकायतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. एरिस्टोटल अगूरी ने इसी महीने Luzon आइलैंड के क्यूजॉन प्रांत के मूलाने टाउन में कार्यभार संभाला है. जिसके कुछ ही दिन बाद वो Smile Policy लेकर आए हैं. 

 

Viral news: किम कर्दाश‍ियां जैसी बनने के लिए मॉडल ने खर्च किए करोड़ों

Advertisement
Advertisement