scorecardresearch
 

'बीवी के लिए चाहिए सुपारी किलर...', प्लानिंग सुनकर पुलिस के भी उड़े होश

कनेक्टिकट राज्य पुलिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, लियोनार्ड अपनी पत्नी का पीछा करते हुए कनैक्टिकट पहुंचा था. वह पिछले साल सितंबर में लियोनार्ड के व्यवहार के कारण उसे छोड़कर भाग गई थी. इसलिए उसने उसके मर्डर का प्लान बना डाला.

Advertisement
X
फोटो- Leonard Thuo Mwithiga
फोटो- Leonard Thuo Mwithiga

अमेरिका के कनेक्टिकट में एक केन्याई व्यक्ति ने अपनी अलग हो चुकी पत्नी को न सिर्फ मारने का प्लान बनाया बल्कि उसके लिए खुलेआम किलर भी ढूंढने लगा. अजीब बात है कि वह इस बारे में एक रैंडम उबर ड्राइवर से बात करने में जरा भी नहीं हिचकिचाया. केन्या कमर्शियल बैंक (केसीबी) के पूर्व हाई फ्लाइंग एग्जिक्यूटिव, 52 वर्षीय लियोनार्ड थूओ मविथिगा की शादी 22 साल पहले हुई थी. वह अपनी पत्नी से अलग हो चुका था. लेकिन अब वह उसी की हत्या की सुपारी देने के लिए जेल की सजा काट रहा है. 

Advertisement

छोड़कर भाग गई थी बीवी

कनेक्टिकट राज्य पुलिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, लियोनार्ड अपनी पत्नी का पीछा करते हुए कनैक्टिकट पहुंचा था. वह पिछले साल सितंबर में लियोनार्ड के व्यवहार के कारण उसे छोड़कर भाग गई थी. लियोनार्ड उसे मनाकर वापस लाना चाहता था लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने उसके मर्डर का प्लान बना डाला. सबसे पहले एक उबर कैब में चढ़ने के बाद, उसने कथित तौर पर ड्राइवर से बात करना शुरू कर दिया और उसे बताया कि वह बहुत परेशान है और बीवी के मर्डर के लिए एक किलर ढूंढ रहा है.

ड्राइवर ने ऐसे तैयार किए सबूत

9 सितंबर से 1 दिसंबर के बीच, लियोनार्ड और उबर ड्राइवर कई मौकों पर मिले और मैसेजिंग ऐप के जरिए बातचीत की. इसी चैट को ड्राइवर ने अधिकारियों को सबूत के तौर पर सौंप दिया. ड्राइवर ने बताया कि लियोनार्ड ने इंजेक्शन देकर पत्नी को बीमार करने और धीमी मौत मारने का आइडिया दिया था. उसने कहा था- मैं चाहता हूं कि वह धीमी मौत मरे.

Advertisement

पुलिस अधिकारी को किलर बताकर मिलवाया

लगभग शुरुआत से ही कनेक्टिकट पुलिस के संपर्क में रहे उबर ड्राइवर ने पुलिस के प्लान के तहत लियोनार्ड को एक पुलिस अधिकारी से सुपारी किलर कहकर मिलवाया था. वे तीनों 4 दिसंबर को पुटनम में एक मोटल 6 के बाहर मिले, और  लियोनार्ड ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि वह चाहता है कि पत्नी के मार दिया जाए. उसने अंडरकवर पुलिसकर्मी और उबर ड्राइवर दोनों को एडवांस पेमेंट भी किया था, और कहा था कि एक बार पत्नी की मौत का सबूत मिलने पर वह पूरा पेमेंट कर देगा.

'ताकि किसी को मुझपर शक न हो'

लियोनार्ड ने कथित तौर पर अंडरकवर पुलिस अधिकारी को 28 जनवरी और 3 फरवरी, 2024 के बीच अपनी पूर्व पत्नी की हत्या को तब अंजाम देने के लिए कहा जब वह केन्या में होगा, ताकि कोई उसपर संदेह न कर सके. लेकिन दुर्भाग्य से, उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत के रिकॉर्ड से पता चलता है कि लियोनार्ड थूओ मविथिगा को $5,000,000 के मुचलके पर रखा जा रहा है. उनका अगले महीने अदालत में पेश किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement