हर साल की तरह इस बार भी देश में स्वच्छता के पैमाने पर शहरों और राज्यों की रैंकिंग जारी की गई. इस साल स्वच्छता सिटी सर्वे 2020 में 100 से कम लोकल अर्बन बॉडीज वाले राज्यों में स्वच्छता के मामले में झारखंड ने बाजी मारी है तो वहीं सबसे गंदा राज्य केरल साबित हुआ. इस कैटेगरी में शामिल 15 राज्यों में उसका नंबर सबसे अंतिम रहा.
स्वच्छता सिटी सर्वे 2020 में जहां केरल का स्कोर 661.26 रहा तो वहीं सबसे स्वच्छ राज्य झारखंड का स्कोर 2325.42 है. यह रैंकिंग 100 से कम अर्बन लोकल बॉडीज वाले राज्यों की है.
इस कैटेगरी में झारखंड, हरियाणा, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, हिमाचल प्रदेश, गोवा, तेलंगाना, नगालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और केरल राज्य शामिल हैं.
ये हैं देश के टॉप 10 छोटे स्वच्छ और गंदे शहर, सर्वे रिपोर्ट
वहीं, 100 से ज्यादा अर्बन लोकल बॉडीज वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर है, जिसका स्कोर 3293.56 है. इस कैटेगरी में सबसे गंदा राज्य बिहार रहा जिसका स्कोर 760.40 है.
रैंकिंग देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें....
इस कैटेगरी में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक और बिहार शामिल हैं. पश्चिम बंगाल और लद्दाख राज्य इस सर्वे में शामिल नहीं हैं. देश में इस समय कुल 28 राज्य हैं.
सर्वे में बिहार के 6 गंदे शहर, लालू बोले- का हो नीतीश, ये भी मेरी गलती है
बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट जारी की. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में लगातार चौथे साल इंदौर, ओवरऑल देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है. वहीं 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में देश का सबसे गंदा शहर बिहार की राजधानी पटना रहा है.
स्वच्छता सिटी सर्वे 2020 में 4242 शहर कवर किए थे जिसमें 1.9 करोड़ लोगों का फीडबैक लिया गया था. इसमें 5 लाख से ज्यादा अर्बन लोकल बॉडीज के डॉक्यूमेंट एविडेंस कलेक्ट किए गए थे.