सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कॉलेज ईवेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें स्टेज पर कॉलेज की कुछ महिला प्रोफेसर नजर आ रही हैं जो 'काला चश्मा...' गाने पर डांस कर रही हैं. सभी ने साड़ी पहनी हुई है. हालांकि, इसमें एक टीचर अरुणिमा देवाशीष गजब के स्टेप्स कर रही हैं जिसने स्टेज पर आग लगाई हुई है. वीडियो केरल में एर्नाकुलम में सेंट टेरेसा कॉलेज का है.
वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि इसे एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग कमेंट सेक्शन में अरुणिमा की तारीफ करते नहीं थक रहे. स्टेज पर मौजूद लड़कियों ने भी अपनी टीचर को खूब चीयर किया. एक स्टूडेंट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हमारे टीचर्स बहुत कूल हैं.
कमाल की बात ये है कि अन्य लोगों के साथ कमेंट सेक्शन में सिंगर और रैपर बादशाह ने भी कमेंट किया. उन्होंने कमेंट में लिखा- 'प्रिजेंट मैम.' बताते चलें कि प्रोफेसर अरुणिमा देवाशीष एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 6,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
बता दें कि बच्चों के साथ एंजॉय करते टीचर्स के ऐसे कई वीडियो पहले भी वायरल होते रहे हैं. कुछ समय पहले एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अपने जन्मदिन पर टीचर ने क्लास में बच्चों के साथ जमकर डांस किया था. इसमें मैडम का 'कजरारे...' गाने पर डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था.