scorecardresearch
 

VIDEO: बस में महिला की डिलीवरी, फिल्मी स्टाइल में ड्राइवर ने पहुंचाया अस्पताल, भागे आए डॉक्टर नर्स

केरल की एक सरकारी बस में यात्रा करते हुए एक गर्भवती महिला को अचानक लेबर पेन होने लगा. ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को तेजी से अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर और नर्सों ने बस के अंदर की महिला की डिलीवरी कराई. घटना का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
फोटो- twitter@yuvnique
फोटो- twitter@yuvnique

केरल में सरकारी KSRTC बस के अंदर एक प्रेग्नेंट महिला को लेबर पेन हुआ तो यात्रियों में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में बस का ड्राइवर बस को त्रिशूर जिले के एक अस्पताल परिसर के अंदर तक ले गया. घटना का एक ड्रामाटिक वीडियो सामने आया है.

Advertisement

इसमें मेडिकल टीम तेजी से रेस्पांड करते हुए महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद करने के लिए बस के अंदर भागती दिख रही है. यह घटना त्रिशूर के अमला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हुई. 

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज की शुरुआत में अस्पताल परिसर के अंदर लाल और पीले रंग की केएसआरटीसी बस घुसी चली आ रही है. दो सेक्योरिटी गार्ड एक स्ट्रेचर को बस के दरवाजे तक धकेलते लाते हैं. कुछ लोग बस से बाहर दिखाई दे रहे हैं.
 
एक गार्ड कुछ सेकंड के लिए बस के अंदर जाता है और फिर बाहर निकलकर अस्पताल के कर्मचारियों से बस के अंदर आने के लिए कहता है. कुछ ही सेकंड में, अस्पताल के नर्सों और डॉक्टरों की एक कतार बस के अंदर आ जाती है, जबकि अन्य कर्मचारी महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद करने के लिए जरूरी इंस्ट्रूमेंट्स लेकर आते हैं.

Advertisement

फिर नीले कपड़े का एक टुकड़ा बस के अंदर ले जाया जाता है. कुछ सेकंड बाद, एक नर्स नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर बस से बाहर निकलती है. इनफेक्शन को ध्यान में रखते हुए वह बच्चे को तुरंत एनआईसीयू (नवजात शिशु गहन देखभाल इकाई) में लेकर भागती है.

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 37 साल की महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि मां और नवजात शिशु की हालत स्थिर बनी हुई है. महिला प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में थी और पांच बच्चों की मां है.

Live TV

Advertisement
Advertisement