केरल में सरकारी KSRTC बस के अंदर एक प्रेग्नेंट महिला को लेबर पेन हुआ तो यात्रियों में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में बस का ड्राइवर बस को त्रिशूर जिले के एक अस्पताल परिसर के अंदर तक ले गया. घटना का एक ड्रामाटिक वीडियो सामने आया है.
इसमें मेडिकल टीम तेजी से रेस्पांड करते हुए महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद करने के लिए बस के अंदर भागती दिख रही है. यह घटना त्रिशूर के अमला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हुई.
वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज की शुरुआत में अस्पताल परिसर के अंदर लाल और पीले रंग की केएसआरटीसी बस घुसी चली आ रही है. दो सेक्योरिटी गार्ड एक स्ट्रेचर को बस के दरवाजे तक धकेलते लाते हैं. कुछ लोग बस से बाहर दिखाई दे रहे हैं.
एक गार्ड कुछ सेकंड के लिए बस के अंदर जाता है और फिर बाहर निकलकर अस्पताल के कर्मचारियों से बस के अंदर आने के लिए कहता है. कुछ ही सेकंड में, अस्पताल के नर्सों और डॉक्टरों की एक कतार बस के अंदर आ जाती है, जबकि अन्य कर्मचारी महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद करने के लिए जरूरी इंस्ट्रूमेंट्स लेकर आते हैं.
फिर नीले कपड़े का एक टुकड़ा बस के अंदर ले जाया जाता है. कुछ सेकंड बाद, एक नर्स नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर बस से बाहर निकलती है. इनफेक्शन को ध्यान में रखते हुए वह बच्चे को तुरंत एनआईसीयू (नवजात शिशु गहन देखभाल इकाई) में लेकर भागती है.
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 37 साल की महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि मां और नवजात शिशु की हालत स्थिर बनी हुई है. महिला प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में थी और पांच बच्चों की मां है.