आईटी उत्पाद बनाने वाली टीवीएस-इलेक्ट्रानिक्स ने टीवीएस गोल्ड भारत नाम से एक नया कीबोर्ड लांच किया है जिसमें भारतीय रुपये के सांकेतिक चिन्ह वाला बटन लगा है.
टीवीएस इलेक्ट्रानिक्स के प्रबंध निदेशक एस.एस. रमन ने कहा, ‘‘ टीवीएस ई-रुपये के सांकेतिक चिन्ह के साथ कीबोर्ड पेश करने वाली पहली और अकेली भारतीय कंपनी बन गई है.’
उन्होंने कहा कि नया कीबोर्ड कई खूबियों के साथ पेश किया गया है जो विंडो और लाइनक्स आपरेटिंग सिस्टम के अनुरूप है. इसके साथ ही इसमें अंग्रेजी के अलावा हिंदी, मराठी, बंगला, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम, गुजराती और असमी भाषाओं में बटन लगे हैं.