अपनी टीचिंग स्टाइल के लिए मशहूर पटना वाले 'खान सर' का एक और वीडियो वायरल (Khan Sir Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो को बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने निजी ट्विवटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में खान सर भारत के मानचित्र पर देश की नदियों और भौगोलिक सीमाओं को समझाते हुए नजर आ रहे हैं.
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 7 लाख से अधिक बार देखा चुका है. वीडियो को 50 हजार के करीब लाइक्स और हजार के करीब रीट्वीट्स मिले हैं. साथ ही तमाम यूजर्स ने रिएक्ट भी किया है.
क्या है 'खान सर' के वीडियो में?
दरअसल, अभिनेत्री रवीना टंडन ने पटना वाले 'खान सर' का एक वीडियो ट्विवटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'गुरू'. रवीना द्वारा #Guru कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया ये वीडियो यूजर्स को खासा पसंद आ रहा है.
#guru pic.twitter.com/NYFOqSA0rs
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 4, 2022
वीडियो में खान सर भारत के नक्शे के सामने खड़े होकर देश की भौगोलिक सीमा और नदियों की चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के आखिर में Khan Sir राष्ट्रगान के 'पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, द्राविड, उत्कल, बंग' के जरिए अखंड भारत को बता रहे हैं. बैकग्राउंड में छात्रों की आवाजें आ रही हैं.
बता दें कि खान सर बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं. खान सर ऑनलाइन क्लासेस देते हैं, जिसे उनके यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. वो अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में RRB-NTPC Result मामले में भी वो चर्चा में आए थे.