आपने किडनैपिंग की खबरें अक्सर सुनी होंगी. पर क्या आपने कभी कुत्ते को किडनैप होते देखा है. बदमाशों ने कुत्ते को वापस करने की क्या शर्त रखी है, जानने के लिए पढ़ें ये खबर...
देश और दुनिया में हजारों लोग रोजाना किडनैप होते हैं, पर इस बार बदमाशों ने एक कुत्ते को ही किडनैप कर लिया है और फिरौती के रूप में इतनी बड़ी रकम मांगी कि उसके मालिक के लिए फिरौती की रकम चुकाना मुश्किल हो रहा है.
हैरान कर देने वाला यह किस्सा आयरलैंड का है. यहां एक कुत्ते को बदमाशों ने अगवा कर लिया और बदले में 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है.
पेट्स फेस्टिवल : इस वीकेंड बिताएं पेट्स के साथ क्वालिटी टाइम
जॉय ब्रोचेरट का पालतू कुत्ता 7 दिसंबर से लापता है. काफी तलाश करने के बावजूद जब कुत्ता नहीं मिला तो जॉय ब्रोचेरट ने उसे ढूंढ़ कर लाने वाले को 3.5 लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा कर दी. पर इसका भी कोई लाभ नहीं हुआ.
लेकिन अचानक एक दिन अगवा करने वाले बदमाशों ने जॉय को फोन किया और कहा कि अगर उन्हें अपना कुत्ता वापस चाहिए तो 10 लाख रुपये फिरौती के तौर पर देने होंगे. ऐसा नहीं करने पर वो कुत्ते को पेड़ से उलटा लटका देंगे.
एक साथ 3000 पालतू जानवर आए पेट फेड 2016 में, बना विश्व रिकार्ड
जॉय ब्रोचेरट और उनका परिवार इस बात से परेशान है और इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ है. जॉय के परिवार ने इस बाबत फेसबुक पर एक पेज भी बनाया है.