हमेशा कुछ न कुछ अजीबोगरीब चीजें सोशल मीडिया पर हमारा ध्यान खींच लेती है. ऐसा ही एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें एक चलती बाइक के पीछे बंधे मुर्गी के पिंजरे में दो बच्चों को बैठा हुआ दिखाया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @rollrida नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक व्यक्ति बाइक चला रहा है और उसके साथ दो छोटे बच्चे पीछे बंधे एक पिंजरे के अंदर बैठे हुए हैं. वीडियो पर लिखा है - जस्ट किड- डिंग. पिंजरे के अंदर बच्चे आराम से बैठे नजर आ रहे हैं.
बच्चों को नहीं हो रही कोई परेशानी
ऐसा लगता है कि, इस तरह बच्चों को बैठकर बाइक चला रखे शख्स के पीछे चल रही गाड़ी से किसी ने ये वीडियो बनाया है. वैसे बच्चों को किसी भी तरह की कोई परेशानी होती नहीं दिख रही. वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है.
वीडियो में दिखाए गए जुगाड़ को लोगों ने बताया फनी
इस वीडियो को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. कई लोगों ने इसे मजाकिया तौर पर लेते हुए फनी कमेंट किए हैं. वहीं कुछ लोगों ने इसे शख्स की आर्थिक हालात से जोड़ते हुए मजबूरी बताया है, तो कुछ ने इसे बच्चों को ले जाने का खतरनाक तरीका भी बताया है. वहीं कई सारे लोग इस वीडियो को हैप्पी फैमिली और केयरिंग पिता से जोड़कर देख रहे हैं.
लोगों के आ रहे मिले-जुले रिएक्शंस
वीडियो पर कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा है - ये सिर्फ भारत में ही हो सकता है. एक यूजर ने लिखा है - इनोवेटिव डैड, वहीं कई सारे यूजर्स ने लिखा है - हैप्पी फैमिली, कुछ ने कहा - सेफ एंड सिक्योर. इन सबसे अलग कुछ लोगों ने इस वीडियो पर नाराजगी भी जताई है. एक यूजर ने लिखा - ये खतरनाक है. वहीं एक और यूजर ने लिखा - इस तरह से बच्चों को ले जाना खतरनाक है.