स्कीमों के तहत खरीदारी करना किसे नहीं अच्छा लगता. लोगों के इसी आकर्षण के चलते कई बार हैरान कर देने वाली स्कीमों की घोषणा हो जाती है. यहां की एक चैरिटी संस्था ने 60 चूहे मारने पर एक मोबाइल मुफ्त देने की स्कीम निकाली है.
दरअसल यहां के कई इलाकों में चूहों ने आतंक मचा रखा है. ये चूहे इतना परेशान कर रहे हैं कि लोगों ने समस्या के समाधान के लिए लोकल चैरिटी को एक पत्र लिखा. लिहाजा इस संस्था ने 'चूहा मारो, फोन पाओ' नामक एक स्कीम निकाली.
संस्था इस स्कीम की जानकारी के लिए लोगों के पास एसएमएस भेजती है. 60 चूहे ले जाकर दिखाने पर यह संस्था उस व्यक्ति को फोन मुहैया कराती है. यह स्कीम इतनी हिट हो चुकी है कि लोग दिनभर चूहे ही तलाश रहे हैं. कई लोग तो दो-दो फोन झटक चुके हैं.