हत्या के मामले में बीते 30 साल से फरार चल रहा एक शख्स आखिरकार पकड़ा गया है. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें वो अपनी पत्नी से बोलता है कि वो उसे माफ न करे, नया पति ढूंढकर दूसरी शादी कर ले. मामला चीन का है. आरोपी झोउ ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने साल 1993 में सेंट्रल हुबेई प्रांत में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इस हत्या में उसके साथ शामिल लोग पकडे़ गए थे लेकिन वो भाग गया था. उसे गुआंगजौ प्रांत में बीते महीने पुलिस ने पकड़ा है. जहां वो छिपा हुआ था.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जब पुलिस झोउ को ट्रेन से वापस हुबेई लेकर जाती है, तो वो अपनी पत्नी से बोलता है कि उसे तलाक देकर दोबारा शादी कर ले. तब उसकी पत्नी उसे गले लगाकर रो रही होती है. वो फिर अपनी पत्नी की बहन से कहता है कि तलाक का अग्रीमेंट उधर रखा हुआ है, अपनी बहन से उन पर साइन करवा लेना. उसे दोबारा शादी करने के लिए बोलना और कहना कि मेरा इंतजार न करे. मैं जेल से बाहर नहीं आऊंगा. उसने रोते हुए अपनी पत्नी से आगे कहा कि मुझे खुशी होगी अगर तुम मुझे न चाहो. जब वो बोलता है कि मेरा इंतजार मत करना, तब उसकी पत्नी उसके मुंह पर हाथ रख देती है और सिर को हिलाकर न बोलती है.
क्या बोल रहे हैं लोग?
झोउ ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसे 30 साल पहले किए अपराध के लिए पछतावा है. उसने कहा कि इतने साल तक उसने अपने माता पिता को नहीं देखा है. उसने कहा कि युवावस्था में मैंने गलत किया. मुझे उस शख्स को पीटना और मारना नहीं चाहिए था. स्थानीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर इस वायरल वीडियो को 30 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस पर लोग कपल के प्यार को लेकर भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं. शख्स अब वक्त के पीछे नहीं जा सकता. उसे अपने किए पर पछतावा है. एक अन्य यूजर ने रहा कि जितना खुश उसका परिवार है, उतना ही उसे पछतावा भी है.