scorecardresearch
 

रेप, टॉर्चर और फिर मर्डर... वो 'जोकर' जिसने 33 पुरुषों को बेरहमी से मारा, घर में दफन मिले शव

ये जोकर एक तरफ अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को हंसाता था, तो दूसरी तरफ पुरुषों को चुन चुनकर अपना शिकार बनाता था. वो इन्हें बेहद खतरानक मौत देता. वो जब पकड़ा गया, तो पुलिस भी हैरान रह गई.

Advertisement
X
किलर जोकर ने दर्जनों पुरुषों को मारा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
किलर जोकर ने दर्जनों पुरुषों को मारा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

सीरियल किलर जॉन वेन गेसी ने जो अपराध किए, वो आज तक लोग भूल नहीं पाए हैं. वो केवल पुरुषों को अपना शिकार बनाता था. जॉन को 'किलर जोकर' के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो इवेंट्स में जोकर बनकर परफॉर्म करता था. दर्जनों हत्याओं का दोषी पाए जाने के बाद उसे मौत की सजा दी गई. जॉन को 29 साल पहले 10 मई, 1994 को अमेरिका के इलिनोइस में उसके कर्मों का फल मिला.

Advertisement

अमेरिका का सबसे बदनाम किलर जॉन पुरुषों का पहले रेप करता, उन्हें खूब टॉर्चर करता और आखिर में बेरहमी से हत्या कर देता. उसने कम से कम 33 पुरुषों को अपना शिकार बनाया. इन घटनाओं को उसने शिकागो के पास नॉरवुड पार्क टाउनशिप में अंजाम दिया. वो जादू की ट्रिक दिखाने के बहाने उन्हें अपने घर बुलाता था. यहां उनके हाथों में हथकड़ी लगा देता. बाद में रेप करता और फिर मर्डर. अधिकतर पीड़ित उसके घर में दफन मिले थे. 

कैसे हुआ अपराधों का खात्मा

उसके आतंक का अंत साल 1978 में तब हुआ, जब पुलिस अधिकारियों ने रॉबर्ट पीस्ट नामक शख्स के लापता होने के बाद जॉन के घर की तलाशी ली. उन्हें वहां बदबू आई. जब जांच की गई तो अन्य लापता पुरुषों का सामान मिला.

पकडे़ जाने पर जॉन ने अपना अपराध कबूल कर लिया. इसके बाद उसे अदालत ने मौत की सजा सुनाई. मौत की सजा से एक दिन पहले 9 मई, 1994 को उसने खाने के लिए अपनी पसंदीदा डिश मंगवाईं. उसे अपने परिवार के साथ जेल परिसर में पिकनिक करने की भी इजाजत मिल गई.

Advertisement

खाने में क्या क्या मंगवाया?

खाने में उसने केएफसी का पूरा बकेट, 12 फ्राइड श्रिंप्स, ढेर सारे फ्राइज और ताजा स्ट्रॉबेरी मंगवाईं. इसके साथ ही उसने डायट कोक भी ली. उसे मारने के लिए शरीर में कैमिकल्स डाले जाने थे, जिनसे पहले तो आईवी ट्यूब ही ब्लॉक हो गई. इसके बाद सजा देने वाले को सबकुछ दोबार करना पड़ा.

इस पूरी प्रक्रिया में 18 मिनट का वक्त लगा. इससे उसकी मौत और भी दर्दनाक हो गई थी. जॉन के मामले में अभियोजक रहे विलियम क्नुकले ने बताया, 'उसे अपने किसी भी पीड़ितों से काफी आसान मौत मिली है.' उसके मुंह से निकले आखिरी शब्द भी बेहद अश्लील थे.

मर्डर में नाम आने पर टंकी पर चढ़ा पूरा परिवार!

Advertisement
Advertisement