scorecardresearch
 

बाथरूम में छिपा बैठा था किंग कोबरा, रेस्क्यू करने गया शख्स तो फन फैलाकर हुआ खड़ा! VIDEO

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टॉयलेट सीट के किनारे किंग कोबरा (King Cobra) दुबककर बैठा है. जब सांप पकड़ने आए शख्स ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो वह फन फैलाकर खड़ा हो गया. हालांकि, बड़ी सावधानी से स्नेक कैचर ने सांप को बाहर निकाल लिया. 

Advertisement
X
बाथरूम में सांप (फोटो- इंस्टाग्राम)
बाथरूम में सांप (फोटो- इंस्टाग्राम)

सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. और जब ये सांप किंग कोबरा हो तो फिर डर लगना स्वाभाविक है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें किंग कोबरा बाथरूम के अंदर छिपा बैठा था. जैसे ही रेस्क्यू करने आए शख्स ने उसे उठाया किंग कोबरा फन फैलाकर खड़ा हो गया. ये मंजर देख लोगों के पसीने छूट गए. 

Advertisement

इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर 'स्नेक नवीन' नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बाथरूम में टॉयलेट सीट के किनारे एक खतरनाक किंग कोबरा दुबककर बैठा हुआ है. जब सांप पकड़ने आए शख्स ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो वह फन फैलाकर खड़ा हो गया. हालांकि, बड़ी सावधानी से स्नेक कैचर ने सांप को बाहर निकाल लिया. 

वह काफी आसानी से सांप को पूंछ के सहारे पकड़ कर खींचता है और कुछ ही देर में बाथरूम से बाहर ले आता है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे स्‍नेक कैचर सांप को बाहर निकालकर एक डिब्‍बे में बंद कर देता है. इस दौरान आसपास खड़े लोग हैरान रह जाते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naveen snake (@snake_naveen)

वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा- बाथरूम में भी अब अलर्ट रहना होगा. दूसरे ने लिखा- टॉयलेट सीट के नीचे सांप, कोई सोच भी नहीं सकता. तीसरे ने कहा- सांप किसी को भी डस सकता था.  एक अन्य यूजर ने लिखा- सांप को डिब्बे में नहीं बंद करना चाहिए था. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naveen snake (@snake_naveen)

बता दें कि 'स्‍नेक नवीन' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सांप को रेस्‍क्‍यू करने के तमाम वीडियोज मौजूद हैं. यहां उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नवीन के वीडियोज को लाखों में व्यूज मिलते हैं. वो कर्नाटक के कनकपुरा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने बायो में Animal Rescue Service लिखा हुआ है. 

नवीन के वीडियोज में दिखाया गया है कि कैसे सांप ऐसी-ऐसी जगहों पर छिपे हो सकते हैं, जिनके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते. कभी वो घर के गार्डन से सांप को रेस्क्यू करते दिखाई देते हैं तो कभी स्टोर रूम से. 

थाने के अंदर दोबारा निकला कोबरा सांप, सपेरे को भी...

Advertisement
Advertisement