scorecardresearch
 

अफसर के केबिन में फन फैलाकर खड़ा हुआ किंग कोबरा, IAS-IPS ने कही ये बात

रेलवे ऑफिसर के केबिन में सांप की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. एक आईएएस अधिकारी ने भी इसपर रिएक्ट किया है.  

Advertisement
X
रेलवे ऑफिसर के केबिन में सांप (फोटो- ट्विटर)
रेलवे ऑफिसर के केबिन में सांप (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई अधिकारियों ने तस्वीर पर किया रिएक्ट
  • केबिन के अंदर मेज पर बैठा सांप

किंग कोबरा बेहद खतरनाक सांप माना जाता है. इसे देखकर ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में जब एक रेलवे स्टेशन पर ये सांप नजर आया तो लोग डर गए. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आईएएस-IPS समेत कई अधिकारियों ने इसपर रिएक्ट किया है.  

Advertisement

दरअसल, किंग कोबरा स्टेशन मास्टर के केबिन में घुसकर उनकी मेज पर फन फैलाकर बैठा हुआ था. यह देखकर वहां मौजूद एक शख्स डर गया. वायरल हो रह तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे वो शख्स सांप से डरा-सहमा दूर एक सीट पर बैठा नजर आ रहा है. 

बता दें कि इस फोटो को ट्विटर पर @Happytohelp_007 नाम के यूजर ने शेयर किया है. फोटो के कैप्शन में लिखा है कि कोटा डिवीजन में एक 6 फीट का कोबरा रेलवे ऑफिसर के पैनल रूम में बैठा हुआ है. हालांकि, इसकी वजह से व्यस्त ट्रेन रूट पर रेल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा. इस स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों इंजीनियरिंग/मेडिकल कैंडिडेट्स की भीड़ उमड़ती है. 

ट्विटर पर इस तस्वीर को पोस्ट किये जाने के बाद सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि किंग कोबरा टिकट कटवाने आया होगा, तो किसी ने कहा कि ये जांच पड़ताल करने आया होगा. 

Advertisement

कई अधिकारियों ने किया रिएक्ट

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए पंजाब में तैनात IPS, Dhruman H. Nimbale ने कहा कि इसका टिकट कौन काटेगा? वहीं, राजस्थान में तैनात IAS राम प्रकाश ने लिखा- 'चलो कम से कम टिकट लेने तो आ गया, नहीं तो ये लोग सामान्यतः बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं.'

IRTS संजय कुमार लिखते हैं- कोई पूछ लेता कहां जाना है. वहीं, IRTS रहमान शेख लिखते हैं- डरे नहीं, ये तो बस सरप्राइज विजिट पर आया था. इस ट्वीट पर अधिकांश यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया है. 

Advertisement
Advertisement