किंग कोबरा बेहद खतरनाक सांप माना जाता है. इसे देखकर ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में जब एक रेलवे स्टेशन पर ये सांप नजर आया तो लोग डर गए. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आईएएस-IPS समेत कई अधिकारियों ने इसपर रिएक्ट किया है.
दरअसल, किंग कोबरा स्टेशन मास्टर के केबिन में घुसकर उनकी मेज पर फन फैलाकर बैठा हुआ था. यह देखकर वहां मौजूद एक शख्स डर गया. वायरल हो रह तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे वो शख्स सांप से डरा-सहमा दूर एक सीट पर बैठा नजर आ रहा है.
बता दें कि इस फोटो को ट्विटर पर @Happytohelp_007 नाम के यूजर ने शेयर किया है. फोटो के कैप्शन में लिखा है कि कोटा डिवीजन में एक 6 फीट का कोबरा रेलवे ऑफिसर के पैनल रूम में बैठा हुआ है. हालांकि, इसकी वजह से व्यस्त ट्रेन रूट पर रेल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा. इस स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों इंजीनियरिंग/मेडिकल कैंडिडेट्स की भीड़ उमड़ती है.
A six feet Cobra sneaked on the table of railway officer at Panel room of Ravtha Road (RDT), Kota Division.
— Rounak🇮🇳 (@Happytohelp_007) June 1, 2022
It however did not affect train services on the busy section. Station is thronged by thousands of engineering/medical aspirants daily.@Sanjay_IRTS @rahmanology pic.twitter.com/MUPddvkkKK
ट्विटर पर इस तस्वीर को पोस्ट किये जाने के बाद सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि किंग कोबरा टिकट कटवाने आया होगा, तो किसी ने कहा कि ये जांच पड़ताल करने आया होगा.
कई अधिकारियों ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए पंजाब में तैनात IPS, Dhruman H. Nimbale ने कहा कि इसका टिकट कौन काटेगा? वहीं, राजस्थान में तैनात IAS राम प्रकाश ने लिखा- 'चलो कम से कम टिकट लेने तो आ गया, नहीं तो ये लोग सामान्यतः बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं.'
चलो कम से कम टिकट लेने आ गया, नहीं तो ये लोग सामान्यतः बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं।
— Ram Prakash, IAS (@ramprakash0324) June 1, 2022
Ticket kaatega koun 😀
— Dhruman H. Nimbale, IPS (@dhruman39) June 1, 2022
IRTS संजय कुमार लिखते हैं- कोई पूछ लेता कहां जाना है. वहीं, IRTS रहमान शेख लिखते हैं- डरे नहीं, ये तो बस सरप्राइज विजिट पर आया था. इस ट्वीट पर अधिकांश यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया है.
Koyi puchleta kaha Janna hai ;)
— Sanjay Kumar IRTS (@Sanjay_IRTS) June 1, 2022
Calm down guys he is just doing surprise panel inspection.
— Rahman Sheikh IRTS (@rahmanology) June 1, 2022