scorecardresearch
 

जब दूसरे सांप को निगल गया King Cobra, नजारा देख सहम गए लोग! VIDEO

King Cobra Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खतरनाक किंग कोबरा रसेल वाइपर सांप को अपने मुंह में आधा निगल लेता है, लेकिन अगले ही पल उसे जाने क्या सूझता है कि उस सांप को बाहर छोड़ देता है. जिसके बाद रसेल वाइपर को जिंदा देख लोग हैरान रह गए. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में किंग कोबरा एक दूसरे सांप (रसेल वाइपर) को जिंदा निगल लेता है. हालांकि, कुछ ही देर में वह उसे उगल भी देता है. इस हैरतअंगेज वीडियो को दो लाख से अधिक बार देखा चुका है. जिसने भी सांपों की यह लड़ाई देखी, दंग रह गया. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा किंग कोबरा करीब 6 फुट लंबा है. वह रसेल वाइपर को पहले तो जिंदा निगल जाता है और फिर उसे उगल भी देता है. इस दृश्य को देख स्थानीय लोगों ने 'सांप बचाव दल' को बुला लिया. जिसके बाद दोनों सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया. घटना ओडिशा के कटक जिले की बताई गई है. 

वीडियो में दिखा खतरनाक मंजर 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे किंग कोबरा रसेल वाइपर को अपने मुंह में आधा निगल लेता है, लेकिन अगले ही पल उसे ना जाने क्या सूझता है कि उसने सांप को बाहर छोड़ दिया. जिसके बाद रसेल वाइपर को जिंदा देख लोग हैरान रह गए. हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि रसेल वाइपर के लिए कोबरा के जहर से बचना मुश्किल होगा.

Advertisement

किंग कोबरा और रसेल वाइपर का यह वीडियो जिसने भी देखा अचरज में पड़ गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा- काफी डरावना दृश्य था. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जंगल कट रहे हैं तो जंगली जीव इंसानों के बीच आएंगे ही. 
 

Advertisement
Advertisement