अनुभवी जाक कैलिस की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों से गत उपविजेता रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराकर आईपीएल थ्री में पहली जीत दर्ज की. जाक कैलिस को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
कैलिस (नाबाद 89) और रोबिन उथप्पा (51) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत बैंगलोर की टीम ने 18.5 ओवर में ही दो विकेट पर 204 रन बनाकर मैच जीत लिया. कैलिस ने 55 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और पांच छक्के मारे जबकि उथप्पा ने अपनी पारी में सिर्फ 21 गेंद में चार छक्के और इतने ही छक्के जड़े.
इससे पहले किंग्स इलेवन ने सलामी बल्लेबाजों रवि बोपारा (77) और मानविंदर बिस्ला (75) के अर्धशतकों के दम पर तीन विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था लेकिन कैलिस और उथप्पा ने प्रीति जिंटा की टीम को पहली जीत से महरूम कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम को अनुभवी कैलिस और मनीष पांडे (38) की सलामी जोड़ी ने 8.1 ओवर में 74 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई.
कैलिस ने शुरुआत में आक्रामक तेवर दिखाये और इरफान पठान के पहले ओवर में चौके के बाद उनके अगले ओवर में दो और चौके मारे. कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी यूसुफ अब्दुल्ला पर चौका और छक्का जड़ा जबकि आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज पांडे ने भी पठान पर दो छक्के और चौके साथ 18 रन बटोरे. {mospagebreak}
किंग्स इलेवन की पारी
सलामी बल्लेबाजों रवि बोपारा और मानविंदर बिस्ला के आक्रामक अर्धशतकों और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तीन विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
बोपारा ने 50 गेंद में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली जबकि बिस्ला ने 51 गेंद का सामना करते हुए सात चौकों और चार छक्कों की बदौलत 75 रन बनाये. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और जो टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी वह अंक तालिका में अपना खाता खोल लेगी.
किंग्स इलेवन के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिससे बिस्ला और बोपारा ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़कर सही साबित कर दिया. दोनों ने सतर्क शुरुआत की और प्रवीण कुमार के पहले ओवर में सिर्फ एक रन बना.
बिस्ला ने डेल स्टेन के अगले ओवर में विकेट के पीछे चार रन के साथ खाता खोला. उन्होंने गेंदबाजी फार्म के लिए जूझ रहे आलराउंडर जाक कैलिस पर प्वाइंट के उपर से छक्का जड़कर अपने आक्रामक तेवर दिखाये. बिस्ला हालांकि स्टेन के अगले ओवर में रन आउट होने से बच गये जब यह गेंदबाज स्टंप नहीं उखाड़ पाया.
दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने बैंगलोर के कप्तान अनिल कुंबले और कैलिस को निशाना बनाया. उन्होंने कैलिस के ओवर में एक छक्का और दो चौके सहित 15 रन जुटाए. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले के छह ओवर में 50 रन पूरे किये.