धरने पर बैठे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कभी उनकी साथी रहीं किरण बेदी ने हमला बोला है. पिछले दिनों बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाली बेदी ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बेलगाम हो गई है. बेदी ने धरने पर बैठे केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सड़क चलने के लिए होती है, धरने के लिए नहीं. बेदी ने केजरीवाल और उनके मंत्रियों के धरने पर कहा, 'ऐसे तो नहीं होता है. सड़कों पर चला जाता है. सड़कों पर पेट्रोलिंग होती है.'
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के तीन अफसरों को सस्पेंड करने की मांग कर रहे अरविंद केजरीवाल रेल भवन के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. बेदी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट भी किए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता टीवी के जरिये लोकप्रियता हासिल करने के मकसद से धरना-प्रदर्शन पर बैठे हैं. अब दिल्ली की जनता को एहसास हो गया होगा कि उनका वोट बेकार हो गया.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में एक्टिविज्म और गवर्नेंस में अंतर होता है. दिल्ली की सरकार गवर्नेंस की जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रही है. AAP के नेता अपनी गिरफ्तारी के लिए पुलिस से टकराव के मूड में हैं.
नीचे पढ़ें, केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधते बेदी के कुछ ट्विट्स...
AAdmi Party is getting its regular supply of live Television!(Oxygen)Wondering if Delhi voter has realised by now if they wasted their vote?
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 20, 2014
Pol-Leadership of Delhi appears to be itching to move out of responsibility of governance!Perhaps want confrontation with police for arrest!
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 20, 2014
Delhi is under unruly political leadership!.Who r they listening to? Are they doing what they think is the only way to govern or survive?
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 20, 2014
In public life there's a difference betw Activism (Television+) and Governance(Vision+)In life some do move up frm school>college>university
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 20, 2014