सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक संबंधों को अपराध ठहराने वाली कानून की धारा 377 को बहाल क्या किया, पूरे देश में इसका विरोध शुरू हो गया. फेसबुक पर इसका आज सुबह से बहुत ही रचनात्मक ढंग से विरोध हो रहा है. धारा 377 का विरोध करने वालों ने एक कम्युनिटी बनाई है, जिसका नाम है गे फॉर ए डे. इस कम्युनिटी ने लोगों से अपील की है कि अगर वे इस कानून के खिलाफ हैं, तो अपने ही जेंडर के किसी दोस्त को किस करते हुए या गले लगाते हुए तस्वीर अपने प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगाएं.
इस अपील के बाद कम्युनिटी में तेजी से युवा जुड़ रहे हैं. वे अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. ध्यान रहे कि ये युवा खुद समलैंगिक नहीं हैं, मगर अपने समलैंगिक दोस्तों, जाननेवालों के हक के लिए यह तरीका अपना रहे हैं. मकसद और मैसेज साफ है. हम अपनी पर्सनल स्पेस में क्या करें, ये कोई और तय नहीं कर सकता.
इस कम्युनिटी को तनमय सहाय नाम के भारतीय युवा ने बनाया है. तनमय फेसबुक के साथ ही ट्विटर पर भी अपनी इस मुहिम को लेकर काफी एक्टिव हैं. वह अमेरिका में रहते हैं और उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक पर भी एक लड़के को चूमती हुई तस्वीर लगाई है.ट्विटर पर तनमय #gayforaday हैशटैग के साथ आर्टिकल 377 से संबंधी लेख पोस्ट कर रहे हैं.
गे फॉर ए डे कम्युनिटी के परिचय में लिखा है कि यह बहुत संकट का समय है. हमें अपने उन दोस्तों, परिवार वालों और सहकर्मियों का साथ देना चाहिए, जो अपनी यौन स्वतंत्रता की लडा़ई लड़ रहे हैं. इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल पिक बदलनी होगी. और एक ऐसी पिक लगानी होगी, जिसमें आप अपने ही जेंडर के दोस्त को किस कर रहे हों. इस कम्युनिटी को गुरुवार को ही बनाया गया है.
इस पर एक तस्वीर अंकिता बिस्वास ने पोस्ट की है. अंकिता कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी की पढ़ी हैं और न्यू लाइट नाम की संस्था के साथ काम करती हैं. उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लिखा है कि मुझे लगता था कि न्याय और प्यार एक दूसरे के साथी हैं.
एक दूसरी पोस्ट में लोपमुद्रा चटर्जी ने अपनी सहेली के साथ की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे उम्मीद है कि ये तरीका काम करेगा.
शाल्वी ने जब इस मूवमेंट से जुड़ते हुई अपनी सहेली शिप्रा के साथ की तस्वीर पोस्ट की, तो पहला कमेंट भी शिप्रा का आया. उन्होंने लिखा कि अरे हम एक और दिन भी तो गे थे, उसकी तस्वीर कहां है. जिम्मी ने कमेंट किया कि मैंने अभी फेसबुक खोला और ये तस्वीर और खबर नजर आई. दिन की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी.
बर्षा मंडल और शिप्रा कुंद्रा ने अपनी तस्वीरें जब साझा कीं, तो उनके दोस्तों ने हौसला बढ़ाते हुए लिखा कि शाबास लड़की, आगे बढ़ो.
ऐसा नहीं है कि इस जमात में सिर्फ लड़कियां ही हैं.मोहन कुमार नाम के गायक ने अपनी दोस्त के साथ की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा हां, मैंने भी यह काम कर ही डाला.
इसी तरह से नेहा भट्ट ने अपनी सहेली के साथ किस की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, हां मैं उससे प्यार करती हूं.