scorecardresearch
 

काईट्स और सोनाक्षी सिन्‍हा की गूगल पर धूम

गूगल इंडिया ने साल 2010 में उन बातों का खुलासा किया जिसे भारतीयों ने सबसे ज्‍यादा खोजा या फिर जानने की कोशिश की.

Advertisement
X

Advertisement

गूगल इंडिया ने साल 2010 में उन बातों का खुलासा किया जिसे भारतीयों ने सबसे ज्‍यादा खोजा या फिर जानने की कोशिश की.

असल भारत को जानना है तो भारतीय रेल में सफर कीजिए शायद इस कारण आईआरसीटीसी लॉगिन कीवर्ड 2010 में सबसे ज्‍यादा सर्च किया जाने वाला शब्‍द रहा. मोबाइल युग में लोगों की चाहत रेल सफर के बाद 'माइक्रोमैक्‍स मोबाइल' पर आकर रुकी और यह शब्‍द दूसरा सबसे ज्‍यादा ढूंढा जाने वाला शब्‍द रहा. इसके बाद यूट्यूब वीडियो, फीफा, फेसबुक, क्रिकेट लाइव स्‍कोर, ट्विटर, वे2एसएसएस, सैमसंग मोबाइल और जेज का स्‍थान आया.

फिल्‍म कैटगरी की केवल बात की जाए तो नाम से ऊंची उड़ने वाली काईट्स एक नबंर पर रही. वहीं एंधिरन को दूसरा तो दबंग तीसरे नंबर पर रही. उसके बाद 3 इडिट्स (4), हैरी पॉटर (5), रावण (6), वीर (7), माई नेम इज खान (8), ट्वाइलाइट (9) और अंतिम में राजनीति (10) की रही.

Advertisement

शख्सियतों में विदेशी अभिनेत्री अरुणा शीलड्स ने सोनाक्षी सिन्‍हा को पछाड़ कर पहला नंबर हासिल किया. इस श्रेणी में कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. सलमान खान दसवें नबंर पर रहे. उनसे ऊपर जरीन खान तीसरे के बाद ललित मोदी (4), नेहा शर्मा(5), शकीरा(6), कैटरीना कैफ(7), सचिन तेंदुलकर(8), लेडी गागा(9).

इन नतीजों से हम भारतीयों के मूड को समझ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement