scorecardresearch
 

ताजमहल के सामने किया प्रपोज, शादी कर एक-दूजे के हुए 2 पुरुष!

कोलकाता में एक Gay कपल ने शादी कर ली है. चैतन्य और अभिषेक की शादी समारोह की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच चैतन्य ने इस रिलेशनशिप के सबसे खास मोमेंट के बारे में बात करते हुए बताया- हम दोनों के लिए सबसे यादगार लम्हा वह था जब मैंने  ताजमहल के सामने अभिषेक को प्रपोज किया था.

Advertisement
X
2 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दो पुरुषों ने की शादी (Credit: Instagram/abhishekray5)
2 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दो पुरुषों ने की शादी (Credit: Instagram/abhishekray5)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फेसबुक पर पहली बार मिले थे कपल
  • शादी के बाद कपल ने सेम-सेक्स कपल्स को दिया खास मैसेज

सोशल मीडिया पर दो पुरुषों की शादी की फोटोज वायरल हो रही है. कोलकाता में एक भव्य समारोह के दौरान हल्दी समारोह हुआ, उन दोनों ने एक दूसरे को फूलों का हार पहनाया और फिर फेरे भी लिए. शादी के बाद कपल ने कहा कि उन दोनों के इस कदम से बहुत सारे सेम सेक्स कपल्स को हिम्मत मिलेगी.

Advertisement

फेसबुक पर मुलाकात, ताजमहल के सामने प्यार का इजहार और अब शादी. चैतन्य शर्मा ने अपनी और अभिषेक रे की लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की है. 

चैतन्य ने बताया- हमलोग फेसबुक पर मिले थे और हमलोग पिछले 2 साल से रिलशेनशिप में थे. अभिषेक की फैमिली और उसके दोस्तों ने शुरुआत से ही इस रिलेशनशिप को सपोर्ट किया और मेरी फैमिली में थोड़ी हिचकिचाहट थी, लेकिन वह भी जल्द ही इस रिश्ते के लिए मान गए.

चैतन्य ने कहा- हम दोनों के लिए सबसे यादगार लम्हा वह था जब मैंने ताजमहल के सामने अभिषेक को प्रपोज किया था.

चैतन्य ने देशभर में मौजूद सेम-सेक्स कपल्स को एक मैसेज भी दिया. उन्होंने कहा- हमलोगों को लगता है कि हमने समाज में LGBTQ+ की स्वीकार्यता की तरफ बहुत ही जिम्मेदारी भरा कदम उठाया है. हमारे इस कदम की वजह से बहुत सारे सेम-सेक्स कपल्स को हिम्मत मिली होगी. LGBTQ+ कम्यूनिटी को हम यही संदेश देना चाहते हैं कि ‘बहादुर बनिए, आपका दिल जिस तरह का जीवन जीना चाहता हो उसी तरह से जिएं और अपने अधिकारों के लिए लड़ें’

Advertisement

बता दें कि साल 2018 के ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने सेक्शन 388 को खत्म कर दिया था और Gay सेक्स को अपराध की कैटेगरी से हटा दिया था. हालांकि, भारत में सेम-सेक्स मैरिज अब भी लीगल नहीं है. 

6 साल पहले सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद इंडिया में सेम-सेक्स कपल्स खुलकर सामने आने लगे. सोशल मीडिया पर भी LGBTQ+ कम्युनिटी के लोगों के किस्से वायरल होते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement