सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर उनके सम्मान में कोलकाता के एक होटल ने विशेष व्यंजनों का नाम उनके विभिन्न शॉट्स के आधार पर रखा है. होटल ताज बंगाल में भारतीय और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें ठहरी हुई हैं. सचिन ईडेन पर अपना 199वां टेस्ट खेलेंगे.
इस होटल के रेस्तरां में 'बिहाइंड द स्टंप' 'लेग ग्लांस' 'बाउंड्री' जैसे व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे. ये विशेष व्यंजन 10 नवंबर तक उपलब्ध होंगे. इटालियन और मेक्सिकन व्यंजनों के नाम स्क्वेयर कट, ओवर द स्क्वेयर लेग, लेग हुक, लेट कट आदि रखे गए हैं.
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में छह दिसंबर से खेला जाएगा जो कि सचिन का 199वां टेस्ट मैच होगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 14 नवंबर से मुंबई में होगा. सचिन तेंदुलकर का यह 200वां और आखिरी टेस्ट मैच होगा. इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.