scorecardresearch
 

सात विकेट से जीता कोलकाता नाईट राइडर्स

एंजेलो मैथ्यूज की धारदार गेंदबाजी से पिछले साल के उपविजेता रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को कम स्कोर पर रोकने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स ने मनोज तिवारी और ब्रैड हाज के अर्धशतकों की मदद से रविवार को यहां चार गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र में अपना विजय अभियान जारी रखा.

Advertisement
X

Advertisement

एंजेलो मैथ्यूज की धारदार गेंदबाजी से पिछले साल के उपविजेता रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को कम स्कोर पर रोकने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स ने मनोज तिवारी और ब्रैड हाज के अर्धशतकों की मदद से रविवार को यहां चार गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र में अपना विजय अभियान जारी रखा.

डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पिछले मैच में बल्ले से धूम मचाने वाले मैथ्यूज ने इस बार गेंदबाजी में कमाल दिखाया और सौरव गांगुली के टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को सही साबित करते हुए 19 रन देकर चार विकेट लिये. उनकी इस शानदार गेंदबाजी से सलामी बल्लेबाज जाक कैलिस की नाबाद 65 रन की पारी के बावजूद रायल चैलेंजर्स सात विकेट पर 135 रन ही बना पाया. मैथ्यूज को बायें हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक का अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने 22 रन देकर दो विकेट लिये.

तिवारी (50): और हाज (50) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिये केवल 11.3 ओवर में 101 रन की साझेदारी निभायी. नाइटराइडर्स ने इस शानदार शुरुआत का फायदा उठाकर 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 136 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उसने उद्घाटन मैच में पिछले साल के चैंपियन डेक्कन चार्जर्स को 11 रन से हराया था.

अनिल कुंबले ने डेल स्टेन के बजाय कैलिस से गेंदबाजी की शुरुआत करवायी लेकिन नाइटराइडर्स की सलामी जोड़ी के सामने उनकी यह रणनीति नहीं चली. कोलकाता के बल्लेबाजों विशेषकर तिवारी ने रन आउट से बचने के बाद तीखे तेवर अपनाये और केवल 29 गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement