scorecardresearch
 

'शॉर्ट पहनकर SBI बैंक गया तो फुल पैंट पहनकर आने को कहा', शख्स का दावा

'शॉर्ट पहनकर SBI बैंक गया तो फुल पैंट पहनकर आने को कहा', यह दावा कलकत्ता के रहने वाले आशीष ने किया है. उन्होंने ट्विटर पर SBI से शिकायत की और पूछा कि क्या बैंक में आने कस्टमर के लिए कोई ड्रेस कोड है.

Advertisement
X
State Bank of India
State Bank of India

'शॉर्ट पहनकर SBI बैंक गया तो फुल पैंट पहनकर आने को कहा', यह दावा कलकत्ता के रहने वाले आशीष ने किया है. उन्होंने ट्विटर पर SBI से शिकायत की और पूछा कि क्या बैंक में आने कस्टमर के लिए कोई ड्रेस कोड है. इस पर SBI की ओर से जवाब दिया गया कि कोई ड्रेस कोड नहीं है. इसके साथ ही SBI ने आशीष की शिकायत दर्ज कर ली है.

Advertisement

16 नवंबर को एक ट्वीट पर आशीष ने कहा, 'SBI आज शॉर्ट्स पहनकर आपकी एक शाखा में गया, कहा गया कि मुझे फुल पैंट पहनकर वापस आने की जरूरत है क्योंकि शाखा ग्राहकों से 'सभ्यता बनाए रखने' की अपेक्षा करती है, क्या इस बारे में कोई आधिकारिक नीति है कि ग्राहक क्या पहन सकता है और क्या नहीं?'

इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए SBI ने जवाब दिया, 'हम आपकी चिंता को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं, हम यह स्पष्ट करते हैं कि हमारे ग्राहकों के लिए कोई नीति या निर्धारित ड्रेस कोड नहीं है, वे अपनी पसंद के अनुसार तैयार हो सकते हैं और सार्वजनिक स्थान के लिए स्थानीय रूप से स्वीकार्य मानदंडों/परंपरा/संस्कृति पर विचार कर सकते हैं.'

आशीष के इस ट्वीट के बाद उन्हें कई लोग ने SBI में अकाउंट बंद कराने की ही सलाह दी. इस पर आशीष ने कहा, 'मैं अपने 7 साल पुराने अकाउंट को बंद करने के लिए बैंक गया था, डेबिट कार्ड खोने के बाद से ही मैंने इसका इस्तेमाल नहीं किया और वे चाहते थे कि मैं अपने नए डेबिट कार्ड के लिए अपने दिल्ली के होम ब्रांच में जाऊं.'

Advertisement

हालांकि, शॉर्टस में बैंक जाने पर आशीष की कई यूजर ने खिंचाई भी की. एक यूजर ने लिखा, 'यदि आप NUDE भी घूमते हैं तो SBI को कोई समस्या नहीं है, लेकिन बात यह है कि वे अपने ग्राहकों के बारे में चिंतित हैं जो इसे आपत्तिजनक मान सकते हैं. मुझे यकीन है कि आप ऑफिस या शादी में शॉर्ट्स में नहीं जाते होंगे? तो क्यों न कुछ अच्छा पहनें?'

 

Advertisement
Advertisement