scorecardresearch
 

एक दिन के 5 लाख रुपये और फाइव स्टार होटल में स्टे... डॉली चाय वाले की तो जिंदगी ही बदल गई!

इंटरनेट पर डॉली चायवाला का एक किस्सा वायरल हो रहा है. हाल ही में, एक कुवैती फूड व्लॉगर ने डॉली चायवाला के बारे में कुछ दावे किए. उन्हें एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने का अपना अनुभव शेयर किया.

Advertisement
X
जब बिल गेट्स की मुलाकात डॉली चायवाला से हुई
जब बिल गेट्स की मुलाकात डॉली चायवाला से हुई

डॉली चायवाला अपने अनोखे अंदाज में चाय बेचने के कारण इंटरनेट सेंसेशन हैं. उनकी सितारे तब चमके, जब उनकी चाय की टपरी पर अचानक बिल गेट्स आ पहुंचे, और डॉली ने उन्हें चाय परोसी. इसके बाद, डॉली चायवाला की लोकप्रियता ऐसी बढ़ी कि वह आज तक इंटरनेट पर छाए हुए हैं. हर कोई उनके बारे में जानने की दिलचस्पी है.

Advertisement

फिलहाल इंटरनेट पर डॉली चायवाला का एक किस्सा वायरल हो रहा है. हाल ही में, एक कुवैती फूड व्लॉगर ने डॉली चायवाला के बारे में कुछ दावे किए. उन्हें एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने का अपना अनुभव शेयर किया.

 'एक दिन इवेंट में शामिल होने का  5 लाख रुपये लेते हैं'

इंस्टाग्राम हैंडल @akfoodvlogg वाले व्लॉगर ने कुवैती पॉडकास्टर तैयब फखरुद्दीन का एक क्लिप वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने दावा किया क डॉली की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. अब उनके पास एक मैनेजर है. वह किसी भी इवेंट में शामिल होने के लिए 5 लाख रुपये लेते हैं अपने और अपनी टीम के लिए फाइव-स्टार या सेवन-स्टार होटल की मांग करते हैं.

कुवैत के व्लॉगर ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वह डॉली चायवाला को अपने देश में बुलाना चाहते थे. इसी सिलसिले में उन्हें डॉली को कॉल करने का मौका मिला. लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था की डॉली के इतने नखरे हैं. उसने जो डिमांड रखी, उससे तो मेरे वजूद पर ही शक पैदा होने लगा.
 
देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

यह वीडियो अब तक 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. किसी का कहना है कि एक इंजीनियर की एवरेज सैलरी  5 से 6 लाख होती है, डॉली ने तो कमाल कर दिया. किसी का कहना है कि पैसा काबलियत से नहीं, किस्मत से आता है. ड़ॉली इसका जीता-जागता सबूत है.

'वीडियो देखकर कॉर्पोरेट में काम करने वाले लोग रो रहे होंगे'

बहुत से लोगों ने डॉली की तरफदारी भी की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि डॉली का 4-5 सितारा होटल मांगना भी कोई बड़ी मांग नहीं है. जब आप किसी को उनके देश से आमंत्रित करते हैं, तो यह बुनियादी बात होती है. किसी ने कहा कि काश मैं बीटेक करने में वक्त नहीं बर्बाद करता, तो आज मैं भी एक इवेंट के लिए 4 से 5 लाख की मांग करता. वहीं, किसी ने कहा कि यह वीडियो देखकर कॉर्पोरेट में काम करने वाले लोग रो रहे होंगे.

( नोट: ये खबर सोशल वीडियो के आधार पर बनाई गई है, वीडियो में किये गये दावों का aajtak.in पुष्टि नहीं करता)

Live TV

Advertisement
Advertisement