scorecardresearch
 

नहीं आती है नींद तो मोटे हो सकते हैं आप

किशोर उम्र के जो लोग अच्छी नींद लेते हैं वे कम सोने वालों की तुलना में स्वास्थ्यवर्धक भोजन पसंद करते हैं.

Advertisement
X
नींद
नींद

किशोर उम्र के जो लोग अच्छी नींद लेते हैं वे कम सोने वालों की तुलना में स्वास्थ्यवर्धक भोजन पसंद करते हैं.

Advertisement

अमेरिका के स्टोनी ब्रुक यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडीसन में प्रीवेन्टिव मेडिसन के एसोसिएट प्रोफेसर लॉरेन हेल के नेतृत्व में किये गये एक अध्ययन से यह बात सामने आयी है कि नींद और मोटापे का आपसी संबंध है.

हेल ने कहा किशोर उम्र के जो लोग कम सोते हैं, वे वह भोजन अधिक पंसद करते हैं जो उनके लिये अच्छा नहीं है और जो अच्छा है उसे कम लेते हैं.

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि किशोरावस्था के दौरान जो लोग सात घंटे से कम सोते हैं, वे हर हफ्ते दो अथवा उससे अधिक बार फास्ट फूड खाते हैं और फल और सब्जी पर कम ध्यान देते हैं.

अमेरिकन एकाडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स की सलाह है कि किशोरों को नौ से दस घंटे की नींद लेनी चाहिये. अध्ययन को एसोसियेटेड प्रोफेशनल स्लीप सोसायटीज की वार्षिक बैठक में पेश किया गया.

Advertisement
Advertisement