scorecardresearch
 

8 लाख रुपये और फ्लाइट के टिकट.... महिला बॉस ने दिया 'सरप्राइज बोनस' तो इमोशनल हुए कर्मचारी

महिला बॉस का नाम सारा ब्‍लैकले है. अमेरिका की रहने वाली सारा ने अपने कर्मचारियों के लिए तोहफों की बरसात की. उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों को करीब 8 लाख रुपये और 2 फर्स्‍ट क्‍लास फ्लाइट के टिकट 'थैंक्‍यू बोनस' के तहत दिए.

Advertisement
X
सारा ब्‍लैकले (बाएं) की घोषणा के बाद कर्मचारियों की खुशी देखने लायक थी (Instagram)
सारा ब्‍लैकले (बाएं) की घोषणा के बाद कर्मचारियों की खुशी देखने लायक थी (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्‍पांकस कंपनी ने की ऐतिहासिक घोषणा
  • प्रत्‍येक कर्मचारी को दिए 2 फर्स्‍ट क्‍लास टिकट

एक महिला बॉस ने अपने सभी कर्मचारियों को करीब 8 लाख रुपए और 2 फर्स्‍ट क्‍लास फ्लाइट के टिकट 'थैंक्‍यू बोनस' के तहत दिए. उसके कर्मचारी अब उसे 'दुनिया की बेस्‍ट बॉस' कह रहे हैं. जब बॉस इसकी घोषणा कर रही थी तो कई कर्मचारियों के आंसू छलक पड़े और वे इमोशनल हो गए.   

Advertisement

महिला बॉस का नाम सारा ब्‍लैकले है. अमेरिका की रहने वाली सारा ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए तोहफों की बरसात की. क्‍योंकि उनकी कंपनी स्‍पांक्‍स (Spanx) 9 हजार करोड़ से ज्‍यादा मूल्य वाली कंपनी बन गई है. सारा ने इस कंपनी की शुरुआत 4 लाख रुपए में की थी. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सारा एक पार्टी में नजर आ रही हैं. वह अपने कर्मचारियों से बातचीत कर रही हैं. बातचीत में उन्‍होंने अपने कर्मचारियों को 'थैंक्‍यू बोनस' की धमाकेदार न्‍यूज दी. इसमें रुपए के साथ कर्मचारियों को फ्लाइट के टिकट दिए गए. 


सारा ने पार्टी में रखे एक ग्लोब को घुमाते हुए कहा- मैं इस ग्‍लोब को इसलिए घुमा रही हूं ताकि हम इस पल को सेलिब्रेट कर सकें. मैंने हर एक कर्मचारी के लिए 2 फर्स्‍ट क्‍लास फ्लाइट टिकट बुक की है, ताकि आप दुनिया के किसी भी कोने में घूमने जा सकें.

Advertisement

सारा के यह कहते ही उनके कर्मचारियों के आंसू छलक पड़े. इसके बाद सारा ने कहा- जब आप घूमने जाएंगे तो आपको अच्‍छा डिनर भी करना होगा, अच्‍छा होटल भी चाहिए होगा. इसलिए टिकट के साथ आपको $10,000 (करीब 8 लाख रुपए) भी दिए जा रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Blakely (@sarablakely)

'बेस्‍ट बॉस' सारा ब्‍लैकले कौन हैं?

सारा ब्‍लैकले (Sara Blakely) के बारे में फोर्ब्‍स का अनुमान है कि उनकी कुल संपत्ति 7 हजार 978 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा है. सारा का ब्रांड स्‍पांक्‍स दुनिया के 50 से अधिक देशों में अंडरगार्मेंट्स, लेगिंग्‍स, स्विमवियर और मैटर‍निटी वियर बेचता है. सारा अमेरिका की रहने वाली हैं. उनके पति जेसी इट्जर प्राइवेट जेट मेंबरशिप कंपनी मारक्विस जेट्स के संस्‍थापक हैं. जिसका नेट जेट्स ने 2010 में अधिग्रहण कर लिया था. 

 

Advertisement
Advertisement