scorecardresearch
 

MP: ड्यूटी पर डटी रहीं महिला थाना प्रभारी, थाने में ही मना करवा चौथ, ऐसे किया चांद का दीदार

करवा चौथ पर देश में अलग-अलग अजीब तरह के मामले आते हैं. कहीं जेल में मह‍िलाएं करवा चौथ मनाती हैं तो कहीं सामूह‍िक रूप से करवा चौथ मनाने के वाकये सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छ‍िंदवाड़ा ज‍िले से आया जहां एक ऑन ड्यूटी थाना प्रभारी ने पत‍ि को ही अपने थाना क्षेत्र में बुलाकर करवा चौथ का व्रत तोड़ा.

Advertisement
X
मह‍िला थाना प्रभारी ने ऑन ड्यूटी रहते हुए न‍िभाया करवा चौथ व्रत का धर्म.
मह‍िला थाना प्रभारी ने ऑन ड्यूटी रहते हुए न‍िभाया करवा चौथ व्रत का धर्म.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला अफसर ने थाने में ही मनाया करवा चौथ
  • महिला ने पत‍ि को ही पुलिस स्टेशन में बुलाया

मध्य प्रदेश के छ‍िंदवाड़ा ज‍िले से एक ऐसा मामला आया है जहां करवा चौथ पर्व पर शहर के थाना प्रभारी ने दोहरा फर्ज निभा कर अनूठी मिसाल पेश की. वह एक तरफ तो अपने थाना क्षेत्र में शांत‍ि बनाए रखने के ल‍िए ड्यूटी पर तैनात रहीं तो वहीं करवा चौथ के व्रत को मनाने के ल‍िए सुहागन के रूप में नजर आईं. 

Advertisement

दरअसल, अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर सुहागन महिलाओं के द्वारा रखा जाने वाला यह व्रत कुंडीपुरा थाना प्रभारी आपूर्वा चौरसिया ने ऑन ड्यूटी रखा.

मंदिर परिसर में ही पति के साथ क‍िया चांद का दीदार  

यहां तक कि व्रत के दौरान थाना प्रभारी ने अपने घर जाने की वजह थाना क्षेत्र के कात्यायनी मंदिर परिसर में ही अपने पति के साथ चंद्रमा का दीदार कर अपने व्रत को पूर्ण किया.

थाना क्षेत्र में ही मनाया लेडी पुल‍िस अध‍िकारी ने करवा चौथ.
थाना क्षेत्र में ही मनाया लेडी पुल‍िस अध‍िकारी ने करवा चौथ.

उन्होंने बताया कि वह हर साल यह व्रत रखती है लेकिन कभी भी छुट्टी नहीं लेती तथा थाना क्षेत्र में ही अपने पति के साथ व्रत को खोलती हैं. आज भी कुछ ऐसे ही मिसाल देखने को मिली. 

 

Advertisement
Advertisement